इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. आईसीसी ने अपने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मनु साहनी को छुट्टी पर जाने के लिए कह दिया है. आईसीसी ने हालांकि आधिकारिक तौर पर इस बात का एलान नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स में साहनी को छुट्टी पर भेजे जाने का दावा किया जा रहा है. साहनी के जल्द ही इस्तीफा देने का दावा भी रिपोर्ट में किया गया है.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने यह फैसला ऑडिट कंपनी प्राइस वाटरहाउस कूपर्स के साहनी के काम करने के तरीके की जांच के बाद लिया है. साहनी 2019 में डेव रिचर्डसन की जगह मुख्य कार्यकारी बने थे. रिपोर्ट के अनुसार साहनी पर स्टाफ से कथित रूप से गलत व्यवहार का आरोप लगा है जो उनपर सिंगापुर में पिछली कंपनी में भी लगा था.
पिछले कुछ दिन से ऑफिस नहीं आ रहे हैं साहनी
ऐसी खबर है कि दुबई के अईसीसी दफ्तर में 90 फीसदी से ज्यादा कर्मचारियों ने पूछताछ में उनके खिलाफ गवाही दी है. 56 वर्षीय साहनी कुछ दिनों से दफ्तर नहीं आ रहे थे और मंगलवार को उन्हें छुट्टी पर जाने को कहा गया है. साहनी का मौजूदा कार्यकाल को खत्म होने में एक साल से भी ज्यादा का समय बचा है और इससे पहले सिंगापुर स्पोटर्स हब से जुड़े थे.
बता दें कि 2019 में हुए भारत के मनु साहनी ने वर्ल्ड कप के बाद आईसीसी के सीईओ का पद संभाला था. साहनी को हालांकि अप्रैल 2019 में ही आईसीसी का अगला सीईओ नियुक्त कर दिया गया था. लेकिन वर्ल्ड कप के चलते डेव रिचर्डसन जुलाई 2019 तक आईसीसी के सीईओ पद पर बने रहे.