टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिगं में टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर हैं. दोनों ही खिलाड़ियों को ताजा रैंकिंग में एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है. रोहित शर्मा जहां आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं, तो वहीं विराट कोहली 10वें स्थान पर खिसक गए हैं.
टेस्ट में बेस्ट हैं मार्नस लबुशाने
टेस्ट बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्नस लबुशाने टॉप पर बने हुए हैं. स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन को एक-एक स्थान का फायदा हुआ है. ये दूसरे और तीसरे पायदान पर हैं. जो रूट दो पायदान नीचे खिसककर चौथे नंबर पर आ गए हैं. पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के बाबर आजम काबिज हैं.
गेंदबाजी में शाहीन अफरीदी को एक स्थान का फायदा
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दमदार गेंदबाजी करने का फायदा मिला है. वह एक स्थान के सुधार के साथ पांचवें नंबर पर आ गए हैं. टॉप-4 पॉजिशन पर कोई फेरबदल नहीं हुआ है. यहां पहले पर पहले की तरह पैट कमिंस, दूसरे स्थान पर आर अश्विन, तीसरे नंबर पर कगिसो रबाडा और चौथे पायदान पर जसप्रीत बुमराह काबिज हैं.
वनडे रैंकिग में रोहित शर्मा को फायदा
वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को एक स्थान का फायदा हुआ है. वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. यहां भी शुरुआती तीन स्थानों पर कोई बदलाव नहीं हुआ है. बाबर आजम, विराट कोहली और रॉस टेलर शुरुआती तीन पायदानों पर काबिज हैं. पाकिस्तान के इमाम उल हक की टॉप-10 में एंट्री हुई है. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने भी दो स्थान का सुधार कर छठे नंबर पर जगह बनाई है.
वनडे गेंदबाजों में एडम जम्पा की जबरदस्त छलांग
ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा ने 6 स्थानों की छलांग लगाकर टॉप-10 वनडे गेंदबाजों में एंट्री ले ली है. वह दसवें नंबर पर काबिज हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन भी चार स्थानों का सुधार कर आठवें स्थान पर काबिज हो गए हैं. शुरुआती सात पोजिशन में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें..
IPL 2022: केएल राहुल की गलतियों ने गुजरात टाइटंस को जितवाया, जानिए LSG की हार के पांच बड़े कारण