ICC Test Rankings: आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव! विराट-यशस्वी को बंपर फायदा, बाबर आजम औंधे मुंह गिरे
ICC Rankings: विराट कोहली 10वें नंबर पर थे, लेकिन अब 8वें नंबर पर पहुंच गए है. भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल 8वें पायदान पर थे, लेकिन अब ताजा रैंकिंग्स में 7वें पायदान पर आ गए हैं.
![ICC Test Rankings: आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव! विराट-यशस्वी को बंपर फायदा, बाबर आजम औंधे मुंह गिरे ICC Test Batsman Rankings Virat Kohli Yashavi Jaiswal Babar Azam Here Know Latest Sports News ICC Test Rankings: आईसीसी रैंकिंग में बड़ा बदलाव! विराट-यशस्वी को बंपर फायदा, बाबर आजम औंधे मुंह गिरे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/28/3c52c0185dc0ef37c8646e0491fa112a1724837482383428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Test Batsman Rankings: आईसीसी की ताजा रैंकिंग्स में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट नंबर-1 बने हुए हैं. वहीं, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन दूसरे पायदान पर हैं. जबकि कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल तीसरे नंबर पर काबिज हैं. इसके अलावा अंग्रेज बल्लेबाज हैरी ब्रूक को ताजा रैंकिंग्स में 3 पायदान का फायदा हुआ है. अब हैरी ब्रूक चौथे नंबर पर काबिज हो गए हैं. हालांकि, बांग्लादेश के खिलाफ लचर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के बाबर आजम की रैंकिंग्स में गिरावट आई है. इससे पहले बाबर आजम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में तीसरे नंबर पर थे, लेकिन अब 9वें पायदान पर फिसल गए हैं.
विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को फायदा...
वहीं, भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल को फायदा हुआ है. विराट कोहली को 2 पायदान का फायदा हुआ है. जबकि यशस्वी जायसवाल ने रैंकिंग्स में 1 पायदान की छलांग लगाई है. इससे पहले विराट कोहली 10वें नंबर पर थे, लेकिन अब 8वें नंबर पर पहुंच गए है. भारतीय टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल 8वें पायदान पर थे, लेकिन अब ताजा रैंकिंग्स में 7वें पायदान पर आ गए हैं.
टॉप-3 में भारत के 3 बल्लेबाज शामिल...
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स के टॉप-10 में 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. जिसमें विराट कोहली आठवें, यशस्वी जायसवाल सातवें और रोहित शर्मा छठे पायदान पर काबिज हैं. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ 191 रनों की शानदार पारी खेलने वाले बांग्लादेश के बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम को रैंकिंग्स में फायदा मिला है. अब मुश्फिकुर रहीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में 17वें पायदान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले 25वें नंबर पर थे. इस तरह बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 7 पायदान की छलांग लगाई है.
ये भी पढ़ें-
Zaheer Khan: आज जहीर खान लखनऊ सुपर जायंट्स में होंगे शामिल? IPL 2025 से पहले सामने आया बड़ा अपडेट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)