Latest ICC Test Batting Rankings: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय फैंस को ऋषभ पंत से बड़ी उम्मीदें थी, लेकिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पहले 3 टेस्ट मैचों में निराश किया है. इस सीरीज की 5 पारियों में ऋषभ पंत महज 96 रन जोड़ सके हैं. वहीं, अब इसका खामियाजा ऋषभ पंत को आईसीसी रैंकिंग्स में उठाना पड़ा है. दरअसल ऋषभ पंत टॉप-10 बल्लेबाजों की फेहरिस्त से बाहर हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ऋषभ पंत छठे पायदान पर थे, लेकिन अब 11वें पायदान पर खिसक गए हैं.
अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में महज एकमात्र भारतीय बल्लेबाज...
अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में महज यशस्वी जायसवाल भारत के एकमात्र बल्लेबाज टॉप-10 का हिस्सा हैं. इस सीरीज का आगाज यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार अंदाज में किया था. पहले टेस्ट में शतक बनाकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन इसके बाद वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं. पर्थ टेस्ट के बाद यशस्वी जायसवाल ने क्रमशः 45, 0, 24, 4 और 4 रन बनाए हैं. हालांकि, इस फ्लॉप शो के बावजूद यशस्वी जायसवाल टेस्ट रैंकिंग्स में 805 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए हैं.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स के टॉप-10 बल्लेबाज
वहीं, इस समय आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर काबिज हैं. जो रूट के 895 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद अंग्रेज बल्लेबाज हैरी ब्रूक 876 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर हैं. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 867 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज हैं. भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रन बरसाने वाले कंगारू बल्लेबाज ट्रेविस हेड चौथे नंबर पर हैं. ट्रेविस हेड के 825 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. भारत के यशस्वी जायसवाल 805 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर हैं. इसके बाद टॉप-10 में क्रमशः श्रीलंका के कामेंदू मेंडिस, साउथ अफ्रीका के तेंबा बावूमा, न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल, पाकिस्तान के साउद शकील और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं.
ये भी पढ़ें-
147 साल में पहली बार... मेलबर्न टेस्ट जीतकर भारत रचेगा नया इतिहास; 1985 में चूक गई थी टीम इंडिया