ICC Test Championship: टीम इंडिया को जीत से हुआ बड़ा फायदा, फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ी
ICC Test Championship: एमसीजी टेस्ट में मिली जीत से टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में बड़ा फायदा हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई टीम नुकसान होने के बावजूद पहले स्थान पर बनी हुई है.
![ICC Test Championship: टीम इंडिया को जीत से हुआ बड़ा फायदा, फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ी ICC Test Championship, Team India gain with MCG win, Australia still at top ICC Test Championship: टीम इंडिया को जीत से हुआ बड़ा फायदा, फाइनल में पहुंचने की संभावना बढ़ी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/30083839/rahane-kohli.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Test Championship: टीम इंडिया ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 8 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत का फायदा टीम इंडिया को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में हुआ है और वह तीसरे से दूसरे पायदान पर पहुंच गई है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे टेस्ट में मिली हार के बावजूद टेस्ट चैंपियनशिप में पहले पायदान पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को हालांकि इस हार से थोड़ा नुकसान जरूर झेलना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया टीम ने अब तक टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 77.4 प्रतिशत मैचों में जीत दर्ज की है और इसलिए वह नंबर वन है.
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में मेलबर्न टेस्ट की जीत के बाद टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 72.2 पर पहुंच गया है और वह अब प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया के चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की संभावना एक बार फिर से प्रबल हो गई है.
न्यूजीलैंड की टीम अब तक टेस्ट चैंपियनशिप में 62.5 प्रतिशत मैच जीतने में कामयाब रही है और वह तीसरे स्थान पर है. इंग्लैंड 60.4 प्रतिशत मैच जीतकर चौथे पायदान पर है. पाकिस्तान की टीम 39.5 फीसदी मैच जीतकर पांचवें स्थान पर है. श्रीलंक का जीत प्रतिशत 33.3 है और वह छठे स्थान पर है.
कोविड-19 की वजह से हुआ बदलाव
दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के फाइनल में पहुंचने की संभावना बेहद कम रह गई है.
कोरोना वायरस की वजह से आईसीसी ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में बदलाव किया है. पहले फाइनल में पहुंचने वाली टीमों का फैसला प्वाइंट्स टेबल के आधार पर होना था, लेकिन बाद में इसे जीत प्रतिशत से बदल दिया गया. टीम इंडिया को इस बदलाव से नुकसान उठाना पड़ा और वह सबसे ज्यादा प्वाइंट्स होने के बावजूद दूसरे पायदान पर पहुंच गई.
रहाणे की कप्तानी के मुरीद हुए बड़े-बड़े दिग्गज, पूर्व कप्तान ने भी जाहिर की अपनी खुशी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)