अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की शनिवार को जारी टेस्ट रैंकिंग में कप्तान विराट कोहली समेत भारत के तीन बल्लेबाज टॉप 10 में शामिल हैं. इस रैंकिंग में कोहली चौथे, पुजारा छठे और अजिंक्य रहाणे आठवें पायदान पर मौजूद हैं. बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर कायम हैं.


विराट को हुआ एक स्थान का नुकसान 



ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैच की सीरीज के तीन मैचों में नहीं खेलने से इस रैंकिंग में कोहली को नुकसान उठाना पड़ा है. कोहली 862 अंक के साथ तीसरे से चौथे स्थान पर फिसल गए हैं. पहले स्थान पर मौजूद केन विलियमसन के 919 अंक है, उनके बाद 891 अंक के साथ स्टीव स्मिथ दूसरे और मार्नस लाबुशेन 878 अंक के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 823 अंक के साथ पांचवें स्थान पर कायम हैं. अन्य भारतीय खिलाड़ियों में चेतेश्वर पुजारा 760 अंक, एक स्थान के फायदे के साथ छठे और अजिंक्य रहाणे 748 अंक एक स्थान के फायदे के साथ आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 13वें और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 18वें नंबर पर कायम हैं.


गेंदबाजों में अश्विन और बुमराह टॉप टेन में 






गेंदबाजों की रैंकिंग में दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 760 अंकों के साथ आठवें और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 757 अंकों के साथ नौवें स्थान पर बने हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस 908 अंकों के साथ शीर्ष पर मौजूद हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड 839 अंक लेकर दूसरे और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वैगनर  835 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.


बेन स्टोक्स नंबर वन ऑलराउंडर


ताजा रैंकिंग में आलराउंडरों की सूची में 427 अंकों के साथ इंग्लैंड के बेन स्टोक्स की बादशाहत कायम है. भारत की ओर से इस सूची में रविंद्र जडेजा 419 अंकों के साथ तीसरे और अश्विन 281 अंक लेकर छठे स्थान पर बरकरार हैं. वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर 423 अंकों के साथ इस तालिका में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.


यह भी पढ़ें 


पहली एशियाई ऑनलाइन निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारतीय निशानेबाजों का दबदबा, चार स्वर्ण समेत 11 पदक किए अपने नाम

कोहली ने डेविड वॉर्नर की बेटी को तोहफे में दी अपनी जर्सी, वॉर्नर बोले थैंक यू विराट