ICC Test Bowling Ranking: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा बदलाव हुआ है. इन दिनों इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ के पहले ही मैच में जेम्स एंडरसन ने 7 विकेट चटकाकर रैंकिंग में नंबर वन की पोज़ीशन हासिल कर ली है. टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में एंडरसन ने भारतीय स्पिनर रवि अश्विन को पीछे छोड़ शीर्ष स्थान पर कब्ज़ा किया है. एंडरसन ने 866 रेटिंग के साथ नंबर वन का स्थान प्राप्त किया है. एंडरसन ने 40 साल की उम्र में यह कारनामा किया है. हालांकि, एंडरसन ज्यादा दिनों तक यह ताज अपने सिर पर नहीं रख पाएंगे.
ज़्यादा दिन नंबर वन नहीं रहेंगे एंडरसन
टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में जेम्स एंडरसन ज़्यादा दिन नंबर की पोज़ीशन पर नहीं रहे पाएंगे, क्योंकि आर अश्विन उनसे महज़ 2 प्वाइंट्स ही पीछे हैं. अश्विन 864 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. एंडरसन ने अश्विन को पछाड़ते हुए ही नंबर वन का ताज अपने सिर सजाया है. लेकिन अश्विन जल्द ही यानी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के तीसरे में ये ताज एंडरसन से छीन सकते हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच में 1 मार्च से इंदौर में खेला जाएगा. इस मैच में अश्विन शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर नंबर वन बन सकते हैं.
अच्छी लय में दिख रहे हैं आर अश्विन
इन दिनों खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आर अश्विन शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. शुरू को दो मैचों में उन्होंने 13.93 की औसत से कुल 14 विकेट चटका लिए हैं. ऐसे में अश्विन का भी एक मैच में विकेट औसत 7 का है. इस तरह से वो इंदौर में खेले जाने वाले अगले मैच में एंडरसन से टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग की नंबर वन पोज़ीशन छीन कर अपने नाम कर लेंगे. अश्विन दो मैचों में एक बार 5 विकेट हॉल भी अपने नाम कर चुके हैं.
अब तक ऐसा रहे दोनों का टेस्ट करियर
आर अश्विन- अश्विन ने अब तक टीम इंडिया के लिए कुल 90 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.98 की औसत से कुल 463 विकेट चटकाए हैं.
जेम्स एंडरसन- मई, 2002 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले जेम्स एंडरसन अब तक इंग्लैंड के लिए कुल 178 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 331 पारियों में गेंदबाज़ी कराते हुए उन्होंने 25.94 की औसत से 682 विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें...
रिटायरमेंट के 15 दिन बाद ही आरोन फिंच ने किया वापसी का फैसला! दोबारा लगाएंगे चौके-छक्के