ICC Test Ranking: विलियमसन टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल, वनडे रैंकिंग में मोहम्मद सिराज को हुआ नुकसान
Kane Williamson Test Ranking: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार बल्लेबाजी करने के बाद केन विलियमसन दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं.
Kane Williamson: न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाज केन विलियमसन आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैकिंग की लिस्ट में एक बार फिर पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के जॉस हेजलवुड वनडे फॉर्मेट के नंबर-वन गेंदबाज बन गए हैं, जबकि भारत के मोहम्मद सिराज अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. आपको बता दें कि, मोहम्मद सिराज पिछले कुछ हफ्तों से आईसीसी वनडे फॉर्मेट के नंबर वन गेंदबाज थे, लेकिन अब उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के जॉस हेजलवुड ने ली है और वो खुद तीसरे नंबर पर आ गए हैं.
श्रीलंका के खिलाफ विलियमसन ने बनाए खूब रन
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन की बात करें तो उन्होंने हाल में कई अच्छी पारियां खेली है, जिसके बदौलत वह आईसीसी मेन्स टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. केन ने श्रीलंका के साथ हुई 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में 215 रन बनाकर इस उपलब्धि को हासिल किया है. न्यूजीलैंड-श्रीलंका सीरीज में केन विलियमसन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने, जिसकी बदौलत उनकी टीम ने मेहमानों को 2-0 से हरा दिया.
केन विलियमसन ने अपनी इस बेहतरीन पारी से ऑस्ट्रेलिया के टॉप-2 बल्लेबाज को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पीछे छोड़ दिया. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सबसे ऊपर मार्नस लाबुशेन थे, जबकि दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ थे. इन दोनों खिलाड़ियों के लिए भारत में खेली गई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज कुछ खास अच्छी नहीं रही, जिसका सीधा फायदा केन विलियमसन को हुआ और वह इन दोनों को पीछे छोड़ते हुए टॉप पर चले गए.
केन की पारी से भारत को हुआ फायदा
आपको बता दें केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में एक शानदार शतकीय पारी खेलकर एक रोमांचक मुकाबले में अपनी टीम को मैच के आखिरी गेंद पर सिर्फ 2 विकेट से जीत दिलाई थी. न्यूजीलैंड की उस जीत का फायदा भारत को हुआ और भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में चली गई.