ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बने केन विलियमसन, टॉप-10 में अब सिर्फ एक भारतीय
Kane Williamson: आईसीसी की तरफ से जारी की गई लेटेस्ट टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने 883 रेटिंग अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है.
![ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बने केन विलियमसन, टॉप-10 में अब सिर्फ एक भारतीय ICC Test Ranking Kane Williamson Becomes Number One Test Batter ICC Ranking Steven Smith Climbs 2nd Position ICC Test Rankings: टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन बल्लेबाज बने केन विलियमसन, टॉप-10 में अब सिर्फ एक भारतीय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/05/e4f5dd89712b525b531abfdc08e060611688545669003786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kane Williamson Becomes Number One Test Batter: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की तरफ से 5 जुलाई को जारी की गई टॉप-10 टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में केन विलियमसन पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. न्यूजीलैंड टीम के पूर्व कप्तान आईपीएल के 16वें सीजन में चोटिल होने के बाद से लगातार मैदान से बाहर चल रहे हैं. लेटेस्ट आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में विलियमसन के 883 रेटिंग अंक हैं. वहीं दूसरे नंबर पर लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले स्टीव स्मिथ हैं, जिनके 882 रेटिंग अंक हैं.
आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का नाम है. वह भी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का जो कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद से अभी तक मैदान पर वापसी नहीं कर सके हैं. लेटेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ के अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नंबर 3 और 4 की पोजीशन पर मार्नश लाबुशेन और ट्रेविस हेड हैं. वहीं नंबर 7 की पोजीशन पर ओपनिंग बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का नाम है.
अश्विन ने टेस्ट में नंबर 1 गेंदबाज की पोजीशन को रखा बरकरार
भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन लेटेस्ट आईसीसी टेस्ट गेंदबाज रैंकिंग में अपनी नंबर-1 की पोजीशन को बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं. अश्विन के अभी 860 रेटिंग हैं. वहीं गेंदबाजी में रैंकिंग में दूसरे स्थान पर 826 रेटिंग अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस हैं. टॉप-10 गेंदबाजों में भारत की तरफ से अश्विन के अलावा 8वें और 9वें स्थान पर जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भी हैं.
ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर
ऑलराउंडर खिलाड़ियों की टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की स्पिन जोड़ी पहले 2 स्थानों पर काबिज है. जडेजा के जहां 434 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर तो वहीं अश्विन 352 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर खिलाड़ियों की रैंकिंग जो रूट भी 272 रेटिंग अंकों के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)