साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में हार के बाद भले ही विराट कोहली की कप्तानी की आलोचना हो रही हो लेकिन बल्लेबाजी में उनका जलवा कायम है. आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने के बाद कोहली के लिए एक और खुशी की खबर आई है. कोहली पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर के बाद 900 करियर प्वाइंट बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके साथ ही कोहली ताजा जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.


पूर्व कप्तान गावस्कर ने अपने 50वें टेस्ट में 13 और 221 रनों की पारी खेली थी जिसके बाद उन्होंने 29 अंकों की छलांग लगाते हुए पहली बार 916 का आंकड़ा पार किया था. कोहली ने सेंचुरियन में अपनी 153 रनों की पारी के साथ 20 अंक हासिल किए और पहली बार 900 करियर प्वाइंट हासिल किया.


इससे पहले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ 900 करियर प्वाइंट के करीब पहुंचे तो थे लेकिन कभी इस पड़ाव को पार नहीं कर पाए. जहां सचिन ने 2002 में 892 का करियर बेस्ट प्वाइंट हासिल किया था वहीं द्रविड़ 2005 में 892 अंक तक पहुंचे थे.


कोहली विश्व क्रिकेट के 31वें खिलाड़ी हैं जिन्होंने 900 करियर प्वाइंट के आंकड़े को हासिल किया. इस लिस्ट में सर डॉन ब्रैडमेन 961 अंकों के साथ टॉप पर हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने 947 अंकों के साथ नया इतिहास रचा था.


अपने 21वें शतक के साथ कोहली एक बार फिर नंबर दो बन गए हैं. कोहली ने इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट को पीछे छोड़ते हुए करियर बेस्ट रैंकिंग प्वाइंट के साथ नंबर दो का स्थान हासिल किया.  करियर बेस्ट 941 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ नंबर वन बने हए हैं.


बल्लेबाजों की टॉप टेन रैंकिंग में पहला चार स्थान टेस्ट टीम के कप्तानों के नाम है. तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट और चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं. चेतेश्वर पुजारा को एक स्थान का नुकासन हुआ है और वो पांचवें से छठे स्थान पर खिसक गए हैं.


टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला है. हालाकि कागिसो रबाडा को अपना पहला स्थान जेम्स एंडरसन के हाथों गंवाना पड़ा है. जबकि आर अश्विन को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वो चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गए हैं. सेंचुरियन टेस्ट में पांच विकेट लेकर मोहम्मद शमी(672) करियर बेस्ट रैंकिंग प्वाइंट के साथ दो स्थान की छलांग लगाते हुए 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं.