ICC Test Rankings: ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने टेस्ट क्रिकेट में दुनिया का नंबर एक बल्लेबाज बनने के बाद एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है. आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताजा रैंकिंग में लैबूशेन ने ऑल-टाइम बेस्ट रैंकिंग के मामले में भारतीय दिग्गज विराट कोहली की बराबरी कर ली है. इस महीने की शुरुआत में ही लैबूशेन ने जो रूट को पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया था और अब उन्होंने एक और शानदार उपलब्धि अपने नाम की है.
लाबूशेन ने की कोहली की बराबरी
ताजा रैंकिंग में लैबूशेन के नाम 937 रेटिंग प्वाइंट हो चुके हैं जो उनका करियर बेस्ट है. विराट कोहली की करियर बेस्ट रेटिंग भी 937 ही है और इस तरह लैबूशेन ने उनकी बराबरी कर ली है. वह सबसे अच्छी रैंकिंग के मामले में संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं. लैबूशेन से अच्छी रेटिंग केवल तीन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की ही रही है. सर डॉन ब्रैडमैन (961) सबसे अच्छी रेटिंग वाले बल्लेबाज हैं. स्टीव स्मिथ (947) और रिकी पोंटिंग (942) इस मामले में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं.
टॉप-10 में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल
ऋषभ पंत फिलहाल टेस्ट रैंकिंग में सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं जो पांचवें स्थान पर मौजूद हैं. पंत के पास 801 रेटिंग प्वाइंट हैं. रोहित शर्मा भले ही बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने खुद को टॉप-10 में बनाए रखा है. रोहित 746 रेटिंग प्वाइंट के साथ 10वें स्थान पर हैं. गेंदबाजी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक स्थान का फायदा हुआ है और इसका नुकसान भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को झेलना पड़ा है. अश्विन अब एक स्थान खिसकते हुए तीसरे स्थान पर आ गए हैं. अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह भी टॉप-10 में बने हुए हैं. लंबे समय से बाहर चल रहे बुमराह चौथे स्थान पर हैं.
यह भी पढ़ें:
IND vs BAN 1st Test: शतक से चूके पुजारा, अय्यर ने खेली शानदार पारी; जानिए कैसा रहा पहला दिन