ICC Test Ranking: न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज में करारी हार झेलने का नतीजा इंडियन क्रिकेटर्स को आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भुगतना पड़ा है. टेस्ट सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप रहे विराट कोहली को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इस सीरीज की शुरुआत से पहले विराट कोहली बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर थे. लेकिन अब वह दूसरे स्थान पर चले गए हैं. हालांकि दूसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद बुमराह एक बार फिर टॉप 10 गेंदबाजों में शुमार हो गए हैं.


2-0 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद भी इंडियन टीम टेस्ट रैंकिंग में 116 प्वाइंट्स के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है. कोहली 886 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर कायम हैं. पहले नंबर पर आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं जिनके 911 अंक हैं. कोहली का न्यूजीलैंड दौरा बेहद निराशाजनक रहा. वह इस दौरे पर एक भी अर्धशतक नहीं बना पाए. चार पारियों में उनके हिस्से कुल मिलाकर 38 रन हैं.


बुमराह की टॉप 10 में वापसी हुई


न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन भी अपना तीसरा स्थान गंवा बैठे. अब इस स्थान पर आस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशैन का कब्जा है. मयंक अग्रवाल शीर्ष-10 से बाहर हो गए हैं. उनका स्थान इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने ले लिया है.


गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमराह और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बाउल्ट शीर्ष-10 में आ गए हैं. प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए टिम साउदी दो स्थान आगे बढ़ते हुए चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. टेस्ट पदार्पण में अपनी छाप छोड़ने वाले काइल जेमिसन को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. वह 43वें नंबर पर आ गए हैं.


वहीं टीम रैंकिंग में भारत 116 अंकों के साथ पहले नंबर पर ही है. न्यूजीलैंड उससे छह कम होने के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि आस्ट्रेलिया 108 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है.


विराट कोहली को दिग्गज खिलाड़ी की सलाह, इसलिए करनी होगी अब ज्यादा प्रैक्टिस


मैदान पर वापसी करते ही पांड्या ने बिखेरा जलवा, फैंस को भी खास मैसेज दिया


Women T-20 WC: सेमीफाइनल मुकाबले तय, इस टीम से होगी इंडिया की टक्कर