नई दिल्लीः ICC ने टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट जारी कर दी है. ICC की ओर से जारी की गई इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. ICC की जारी टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस टॉप पर बने हुए हैं. इस लिस्ट में भारत के रविचंद्रन अश्विन को दो पायदान का फायदा हुआ है और वह सांतवें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ICC की ओर से जारी की गई बल्लेबाजों की लिस्ट में 890 अंकों के साथ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को दो पायदान का फायदा हुआ है. इससे पहले वह इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर थे.इसके बाद दूसरे स्थान पर 879 अंकों के साथ भारतीय कप्तान विराट कोहली बने हुए हैं. वहीं 877 अंक पाने वाले स्टीव स्मिथ को दो पायदान के नुकसान के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इससे पहले वह पहले पायदान पर थे.
अजिंक्य रहाणे को मिला पांच पायदान का फायदा
ICC की टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा 784 अंक के साथ अंजिक्य रहाणे 6वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं 728 अंकों के साथ चेतेश्वर पुजारा 10वें पायदान पर पहुंचे हैं. हालांकि जहां रहाणे को पांच पायदान का फायदा हुआ है वहीं पुजारा को दो पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है.
पैट कमिंस टॉप गेंदबाज
ICC की टेस्ट रैंकिंग में गेंदबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 906 अंकों के साथ पहले स्थान पर अपनी जगह पक्की की है. कमिंस के बाद इस लिस्ट में 845 अंकों के साथ इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड दूसरे और 833 अंकों के साथ न्यूजीलैंड के नील वैगनर तीसरे स्थान पर बने हुए हैं.
अश्विन और बुमराह ने भी बनाई टॉप-10 में जगह
ICC की इस लिस्ट में भारतीय गेंदबाज आर अश्विन को दो पायदान का फायदा हुआ है. वह 793 अंकों के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह भी एक पायदान की बढ़त बनाते हुए 9वें पायदान पर पहुंच गए हैं. ICC की इस लिस्ट में बुमराह को 783 अंक मिले हैं.
इसे भी पढ़ेंः
5 महीने का हुआ अगस्त्य, हार्दिक पांड्या ने शेयर की ये प्यारी तस्वीर
प्रेग्नेंट Anushka Sharma ने बेबी बंप के साथ करवाया फोटोशूट तो पति विराट कोहली ने दिया ये रिएक्शन