आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह को हुआ भारी नुकसान, नंबर 1 बना ये दिग्गज
बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन के अलावा लंबे समय तक चोटिल होने का खामियाजा भी भुगतना पड़ा है.
IND Vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है. आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने का खामियाजा भुगतना पड़ा है. विराट कोहली को हटाकर ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ एक बार फिर से टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह को रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है.
पहले टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 2,19 रन की पारी खेली. निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोहली के अब टेस्ट रैंकिंग में 906 प्वाइंट्स हो गए हैं और वह दूसरे पायदान पर चले गए हैं. वहीं स्टीव स्मिथ दोबारा से टेस्ट रैंकिंग में पहला पायदान हासिल करने में कामयाब हुए हैं. स्मिथ के 911 प्वाइंट्स हैं. स्मिथ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद कोहली के हाथों पहला पायदान गंवा दिया था.
टेस्ट रैंकिंग में न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी केन विलियमसन हैं. केन विलियमसन के 853 प्वाइंट्स हैं. केन विलियमसन ने पहले मैच में 89 रन की शानदार पारी भी खेली थी, जो कि अंत में न्यूजीलैंड की जीत में निर्णायक साबित हुई है. विराट कोहली के अलावा टॉप 10 में टीम इंडिया के ओपनर मयंक अग्रवाल हैं जो कि 10वें नंबर पर बने हुए हैं.
गेंदबाजों की रैंकिंग की बात करें तो टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर नहीं है. जसप्रीत बुमराह टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 में नहीं है. हालांकि अश्विन 765 प्वाइंट्स के साथ नौवें पायदान पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पेट कमिंस 904 प्वाइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन हैं.
टॉप 5 ऑलराउंडर्स में टीम इंडिया के दो खिलाड़ी मौजूद हैं. जडेजा तीसरे नंबर पर बने हुए हैं, जबकि अश्विन पांचवें स्थान पर काबिज हैं.