India Number 1 Test Rankings: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टेस्ट टीमों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है. मंगलवार को जारी की गई टेस्ट टीमों की रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर पहुंच गया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की. अब भारत 115 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 111 रेटिंग्स पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गया है. बीते महीने भारत ने बांग्लादेश दौरे पर मेहमान टीम को 2 टेस्ट मैच की सीरीज में 2-0 से हराया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की. जबकि इस श्रृंखला का तीसरा और अंतिम मैच ड्रॉ रहा था. जानकारी के लिए बता दें की भारत टी20 इंटरनेशनल की रैंकिंग में पहले से नंबर-1 पर मौजूद है.


टॉप पर पहुंची भारतीय टीम -


आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट रैंक में भारत शीर्ष पर पहुंच गया है. टीम इंडिया के 115 रेटिंग पॉइंट हैं. जबकि 111 अंक के साथ ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है. 106 अंक के साथ इंग्लैंड तीसरे, 100 पॉइंट्स के साथ न्यूजीलैंड चौथे, 85 अंक के साथ साउथ अफ्रीका पांचवें. 79 अंक के साथ वेस्टइंडीज छठे, 77 पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान सातवें, 71 अंक के साथ श्रीलंका आठवें, 46 अंक के साथ बांग्लादेश नौवें और 25 रेटिंग अंक के साथ जिम्बाब्वे 10वें स्थान पर है.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत खेलेगा सीरीज


अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. दोनों देशों के बीच यह श्रृंखला फरवरी-मार्च में खेली जाएगी. भारत के लिए टेस्ट सीरीज अहम होगी. टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करने के लिए कंगारू टीम को कम से कम 3-1 के अंतर से हराना होगा. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना तय है. लेकिन इस सीरीज के बाद तय हो जाएगा कि टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी या नहीं. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टेबल पॉइंट पर नजर डाली जाए तो भारत दूसरे नंबर पर है. लेकिन तीसरे स्थान पर मौजूद साउथ अफ्रीका उसे कड़ी टक्कर दे रहा है. जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर बरकरार है. भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रही तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के अलावा आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर और मजबूत होगी.


यह भी पढ़ें : Virat Kohli Century: वसीम जाफर ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया कब विराट कोहली के वनडे में पूरे होंगे 50 शतक