ICC Test Rankings: आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को बड़ा झटका, छिन गया नंबर 1 का ताज
Team India: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया से नंबर 1 का ताज छिन गया है. वह अब तीसरे स्थान पर खिसक गई है.
Team India Slips to number 3: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद उससे नंबर 1 का ताज छिन गया है. टीम इंडिया अब तीसरे स्थान (116 रेटिंग) पर खिसक गई है. भारतीय टीम को सीरीज में 1-2 से हार मिली थी. एशेज सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम (119 रेटिंग) टॉप पर काबिज हो गई है.
टीम इंडिया ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में जीत दर्ज की थी. इसके बाद जोहान्सबर्ग और केपटाउन में उसे हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना भी टूट गया. दक्षिण अफ्रीका में मिली सीरीज हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट टीम की भी कप्तानी से इस्तीफा दे दिया. टी20 की कप्तानी वह पहले ही छोड़ चुके थे. वहीं वनडे की कप्तानी से उन्हें हटाया गया था.
👊 4-0 #Ashes series winners
— ICC (@ICC) January 20, 2022
📊 Second on the #WTC23 table
🥇 Top-ranked Test team in the world!
Australia's rise to the summit of the MRF Tyres rankings 📈https://t.co/heNbOrq0km
डीन एल्गर की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम को एक स्थान का फायदा हुआ है. वह पांचवें पायदान पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड (117 रेटिंग) दूसरे स्थान पर है. कीवी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराया था. पाकिस्तान एक पायदान के नुकसान के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है. वहीं, श्रीलंका सातवें, वेस्ट इंडीज आठवें, बांग्लादेश नौंवे, जिंबाब्वे दसवें स्थान पर है. भारतीय क्रिकेट टीम अब फरवरी-मार्च में टेस्ट सीरीज खेलेगी. वह श्रीलंकाई टीम की मेजबानी करेगी. ये सीरीज दो टेस्ट मैचों की होगी.
मुंबई टेस्ट में कीवी टीम को हराने के बाद नंबर 1 बना था भारत
पिछले साल दिसंबर में हुए मुंबई टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट की नंबर वन टीम बनी थी. उसने न्यूजीलैंड से टॉप पॉजीशन छीनी थी. कीवी टीम जून 2021 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतकर टॉप पर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें- Ind vs SA: वेंकटेश अय्यर ने पहले वनडे में क्यों नहीं की गेंदबाजी? शिखर धवन ने बताई ये वजह