ICC Test Ranking: विराट कोहली को रैंकिंग में हुआ भारी नुकसान, फायदे में रहे अश्विन-बुमराह
ICC Test Ranking: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीन मुकाबले नहीं खेले. विराट कोहली पिछले पांच साल में पहली बार बल्लेबाजों की रैंकिंग के टॉप 3 से बाहर हो गए हैं.
![ICC Test Ranking: विराट कोहली को रैंकिंग में हुआ भारी नुकसान, फायदे में रहे अश्विन-बुमराह ICC Test Ranking, Virat Kohli moves to number four, Bumrah, Ashwin, Pujara gains ICC Test Ranking: विराट कोहली को रैंकिंग में हुआ भारी नुकसान, फायदे में रहे अश्विन-बुमराह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/20134449/Virat-Kohli-One.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Test Ranking: इंटरनेशन क्रिकेट काउंसिल ने इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग जारी कर दी है. ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को भारी नुकसान हुआ है. पिछले पांच साल में विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग टॉप 3 से बाहर हो गए हैं. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पहले पायदान पर बने हुए हैं.
न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 919 प्वाइंट्स के नंबर वन बने हुए हैं. स्टीव स्मिथ की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है. स्मिथ के 891 प्वाइंट्स हैं और वह दूसरे पायदान पर हैं. इंडिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट में शतक जड़ने वाले लाबुशेन को रैंकिंग में फायदा हुआ है. लाबुशेन विराट कोहली को पछाड़कर तीसरे पायदान पर आ गए हैं. लाबुशेन के 878 प्वाइंट्स हैं जबकि विराट कोहली के 862.
श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले जो रूट अब पांचवें पायदान पर हैं. पुजारा सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं जबकि रहाणे अब नौवें पायदान पर हैं.
अश्विन-बुमराह को हुआ फायदा
इंडिया के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल करने वाले पैट कमिंस गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर वन बने हुए हैं. कमिंस के 908 प्वाइंट्स हैं. स्टुअर्ट ब्रॉड 847 के साथ दूसरे पायदान पर हैं. नील वैगनर तीसरे स्थान पर हैं. भारत के आर अश्विन आठवें स्थान पर आ गए हैं जबकि जसप्रीत बुमराह भी अब नौवें पायदान पर पहुंच गए हैं.
इसके अलावा टेस्ट सीरीज में जीत का फायदा टीम इंडिया को भी हुआ है. इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं. न्यूजीलैंड की टीम पहले पायदान पर बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया अब टीम रैंकिंग में तीसरे पायदान पर चला गया है.
ICC Test Ranking: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा, दोबारा से नंबर वन बनने का है अच्छा मौका
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)