ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया का नंबर एक पर कब्जा बरकरार, जानें किस स्थान पर है टीम इंडिया
ICC Rankings: आईसीसी ने हाल ही में ताजा टेस्ट रैंकिंग्स जारी की हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर बरकरार है. जबकि न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है.
ICC Test Rankings India Pakistan Australia: एशेज में 4-0 से जीत और पाकिस्तान के खिलाफ 1-0 की सीरीज जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में टॉप स्थान पर कब्जा किया हुआ है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को रैंकिंग का अपना वार्षिक अपडेट जारी किया और ऑस्ट्रेलिया अब 128 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है. वहीं, भारत ऑस्ट्रेलिया से नौ अंकों पीछे दूसरे स्थान पर है.
नई रैंकिंग मई 2019 से पूरी की गई सभी टेस्ट श्रृंखलाओं को दर्शाती है, जिसमें मई 2021 से पहले पूरी की गई है. दूसरे स्थान पर काबिज भारत के 119 अंक हैं, उसके बाद न्यूजीलैंड (111), दक्षिण अफ्रीका (110) है. यह ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस के लिए अच्छा है, जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान पर 1-0 से श्रृंखला जीती है. इससे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने में काफी मदद मिली है.
93 अंकों के साथ पाकिस्तान शीर्ष पांच में मौजूद है, जिसमें बाबर आजम की टीम इंग्लैंड (88) को पीछे छोड़ते हुए पांचवां स्थान प्राप्त किया है. नई रैंकिंग में इंग्लैंड 97 से 88 अंक पर पहुंच गया, जिसमें उन्हें नौ अंकों का नुकसान हुआ है. नए कप्तान बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड टेस्ट टीम की कप्तानी अब संभाली है. लेकिन पिछले 12 महीनों में सिर्फ एक टेस्ट मैच ही इंग्लैंड जीत पाया है.
आईसीसी के अनुसार, "इस नई रेटिंग में इंग्लैंड के 1995 के बाद से सबसे कम अंक हैं. 2018 में भारत पर 4-1 से श्रृंखला जीत के बाद रैंकिंग में इंग्लैंड लगातार नीचे खिसक रहा है." हालांकि आने वाले महीनों में उनकी रेटिंग में सुधार हो सकता है. जुलाई में एजबेस्टन में होने वाले टेस्ट के बाद उसके परिणाम को उनकी वर्तमान रेटिंग में शामिल किया जाएगा. आईसीसी के अनुसार, "रैंकिंग में 10 टीमें शामिल हैं, जिसमें अफगानिस्तान और आयरलैंड को शामिल करने के लिए कुछ टेस्ट मैच खेलना बाकी है."
यह भी पढ़ें : IPL 2022: इन दिग्गजों का इस सीजन नहीं चला बल्ला, आंकड़े देख हो जाएंगे हैरान
CSK अब भी प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालीफाई, जानिए पूरा समीकरण