ICC Test Rankings: केन विलियमसन टॉप पर काबिज, ऋषभ पंत टॉप-10 में बरकरार, जानें कौन कहां?
Kane Williamson: ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशेन पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं. जबकि न्यूजीलैंड के केन विलियमसन टॉप पर काबिज हो गए हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत दसवें नंबर पर हैं.
ICC Top-10 Batsman Rankings: आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन टॉप पर पहुंच गए हैं. जबकि पिछले लंबे वक्त तक टॉप पर रहे ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशेन पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं. वहीं, भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इस फेहरिस्त में महज ऋषभ पंत का नाम है. ऋषभ पंत 758 रेटरिंग प्वॉइंट्स के साथ दसवें नंबर पर हैं. केन विलियमसन 883 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर काबिज है.
मार्नस लबुशेन पांचवें नंबर पर खिसके...
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड हैं. ट्रेविस हेड के 874 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 862 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर काबिज हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ 855 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर हैं. इसके अलावा बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशेन, इंग्लैंड के जो रूट, कंगारू ओपनर उस्मान ख्वाजा और न्यूजीलैंड के डैरी मिचेल क्रमशः पांचवे, छठे. सातवें और आठवें नंबर पर हैं. इन खिलाड़ियों के क्रमशः 849, 842, 824 और 792 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
ICC Test batters ranking:
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 12, 2023
1) Kane Williamson - 883
2) Travis Head - 874
3) Babar Azam - 862
4) Steve Smith - 855
5) Marnus Labuschagne - 849
6) Joe Root - 842
7) Usman Khawaja - 824
8) Daryl Mitchell - 792
9) Dimuth Karunaratne - 780
10) Rishabh Pant - 758 pic.twitter.com/EY87KiO02A
ऋषभ पंत टॉप-10 में बरकरार...
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में श्रीलंका के दिमुथ करूणारत्ने नौवें नंबर पर है. दिमुथ करूणारत्ने के 780 रेटिगं प्वॉइंट्स हैं. वहीं, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दसवें नंबर पर काबिज हैं. ऋषभ पंत के 758 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लबुशेन लंबे वक्त तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप पर रहे, लेकिन भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और मौजूदा एशेज सीरीज में लगातार खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा. अब मार्नस लबुशेन आईसीसी टेस्ट रैंकिंग्स में पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं.
ये भी पढ़ें-