वेस्टइंडीज़ का 2-0 से सफाया करने के बाद टीम इंडिया के स्टार्स ने आईसीसी की जारी ताज़ रैंकिंग में भी झंडे गाढ़ दिए हैं. वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ में डेब्यू करने वाले पृथ्वी ने पहली सीरीज़ में ही शानदार प्रदर्शन के बाद टेस्ट रैंकिंग में 60वें स्थान पर अपनी जगह बना ली है. पहले राजकोट में 134 रनों की पारी और उसके बाद हैदराबाद के दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन से उन्हें ये स्थान हासिल करने में मदद मिली.
हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने टेस्ट में 70 और 33 रनों की पारी खेली. शॉ बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में 465 अंकों के साथ 60वें स्थान पर पहुंचे हैं. वहीं उनके अलावा टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत ने भी रैंकिंग में अपनी जगह बना ली है. पहले और दूसरे टेस्ट में बेहतरीन नाइंटीज़ के स्कोर बनाने के बाद पृथ्वी आईसीसी ताज़ बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में 23 स्थानों की छलांग लगाकर 62वें स्थान पर आ गए हैं. रिषभ के अभी कुल 459 अंक हैं.
वहीं टीम इंडिया के कप्तान अपने दमदार खेल की बदौलत टेस्ट क्रिकेट पर अपनी बादशाहत बरकरार किए हुए हैं. विराट कोहली अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग 935 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज़ हैं.
वहीं गेंदबाज़ों की रैंकिंग में हैदराबाद टेस्ट में टीम इंडिया के सुपरहीरो रहे उमेश यादव ने भी छलांग लगाई है. चार पायदान की छलांग के साथ वो 25वें स्थान पर आ गए हैं. उमेश के अब कुल 613 अंक हो गए हैं. उन्होंने हैदराबाद टेस्ट में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी 10 विकेट भी लिए.
वहीं वेस्टइंडीज़ की टीम के लिए हार के बाद भी एक अच्छी खबर आई है. उनके कप्तान जेसन होल्डर को टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम मिला है. उन्होंने टॉप-10 गेंदबाज़ों की लिस्ट में एंट्री कर ली है. होल्डर 766 रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
वहीं वेस्टइंडीज़ के इनफॉर्म बल्लेबाज़ रोस्टन भी 10 स्थानों की छलांग लगाकर 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं.