ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में अश्विन-जडेजा का दबदबा, रोहित शर्मा ने भी लगाई छलांग
Jadeja-Ashwin Ranking: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग्स में भारतीय टीम के खिलाड़ियों का दबदबा बन गया है. अश्विन और जडेजा टॉप पर मौजूद हैं. रोहित को भी फायदा मिला है.
Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja Rohit Sharma Rankings: आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को फायदा हुआ है. रोहित बैटिंग रैंकिंग में 10वें नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित मौजूदा लिस्ट में सबसे ज्यादा रैंकिंग वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. रविचंद्रन अश्विन बॉलिंग और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजों की रैंकिंग में 73वें नंबर पर हैं. यशस्वी के पास 420 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
आईसीसी की ताजा बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में रोहित 10वें नंबर पर हैं. वे टॉप 10 में इकलौत भारतीय बल्लेबाज हैं. इसमें न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन टॉप पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड दूसरे नंबर पर हैं. बाबर आजम तीसरे नंबर पर हैं. स्टीव स्मिथ चौथे और मार्नस लाबुशेन पांचवें नंबर पर हैं. युवा बल्लेबाज यशस्वी 73वें नंबर पर हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा था.
अश्विन टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर हैं. उनके पास 884 रेटिंग पॉइंट्स हैं. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज पैट कमिंस दूसरे नंबर पर हैं. जबकि दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा तीसरे नंबर पर हैं. जेम्स एंडरसन चौथे नंबर पर हैं. वहीं पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी पांचवें नंबर पर हैं.
टेस्ट ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में रवींद्र जडेजा टॉप पर हैं. जडेजा के पास 449 रेटिंग पॉइंट्स हैं. अश्विन ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर हैं. उनके पास 362 रेटिंग पॉइंट्स हैं. बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन तीसरे नंबर पर हैं. बेन स्टोक्स चौथे नंबर पर हैं. भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल पांचवें नंबर पर हैं. अक्षर के पास 303 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया ने सीरीज के पहले मैच में पारी और 141 रनों से जीत दर्ज की थी. इसमें भारतीय खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. इसका भी उन्हें रैंकिंग में फायदा मिला.
यह भी पढ़ें : India vs Pakistan: भारत-पाक की टीम इमर्जिंग एशिया कप में आमने-सामने, इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें