ICC Test Rankings: ICC की टी20 और वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर मौजूद भारतीय टीम के पास अब टेस्ट रैंकिंग में भी पहला स्थान हासिल करने का मौका है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दोनों मुकाबले टीम इंडिया के पक्ष में जाने के बाद ऐसे समीकरण बन रहे हैं. अब इस चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबले अगर ड्रॉ भी हो जाते हैं तो टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 स्पॉट हासिल कर लेगी.


भारतीय टीम द्वारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-0 से जीतने की स्थिति में उसके टेस्ट रेटिंग पॉइंट्स 121 हो जाएंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खाते में 120 पॉइंट्स ही रह जाएंगे. ऐसे में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पहले स्थान की रेस में पछाड़ देगी. फिलहाल, ICC की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 (126) , इंडिया नंबर-2 (115), इंग्लैंड नंबर-3 (107) और दक्षिण अफ्रीका नंबर-4 (102) पर काबिज़ है.


क्या टेस्ट में भी बेस्ट बन पाएगी टीम इंडिया?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दो मुकाबलों में जिस तरह ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत के आगे घुटने टेके हैं, उसे देखते हुए यह काम मुश्किल नजर नहीं आ रहा. फिलहाल दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखें तो ऐसा लग रहा है कि भारतीय टीम चार मैचों की इस टेस्ट सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को न केवल ड्रॉ पर रोकेगी, बल्कि वह कंगारू टीम का क्लीन स्वीप तक कर सकती है.


ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम भारतीय पिचों पर कभी ज्यादा सफल नहीं रही है. 18 साल पहले इस टीम ने भारत में टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके बाद उसे लगातार सीरीज गंवानी पड़ी है. हाल ही में इस सीरीज के नागपुर और दिल्ली टेस्ट में भी न तो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज भारतीय स्पिनर्स के सामने टिक सके और न ही ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स भारतीय बल्लेबाजों को कोई चुनौती दे सके. ऐसे में संभव है कि अगले दोनों टेस्ट में भी टीम इंडिया ही हावी रहे और टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का ताज भी उसी के सर हो जाए.


यह भी पढ़ें...


IND vs AUS 3rd Test: क्या इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को खलेगी पैट कमिंस की कमी? जानें क्या कह रहे हैं आंकड़े