ICC Test Rankings: इंग्लैंड के खिलाफ पिछले हफ्ते खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में प्वाइंट्स गंवाकर भुगतना पड़ा है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अब पांचवें स्थान पर चले गए हैं. जसप्रीत बुमराह को हालांकि अच्छे गेंदबाजी का फायदा हुआ है.
जसप्रीत बुमराह ने की गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में वापसी की है. सितंबर 2019 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ तीसरी रैंकिंग पर पहुंचने वाले बुमराह ने नॉटिंघम टेस्ट मैच में 110 रन देकर नौ विकेट लिये थे. इससे वह 10 पायदान चढ़कर गेंदबाजों की सूची में नौवें स्थान पर पहुंच गये हैं.
कोहली पहले टेस्ट मैच की एकमात्र पारी में खाता भी नहीं खोल पाये थे जिससे वह बल्लेबाजी रैंकिंग में एक पायदान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गये. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट उनकी जगह चौथे स्थान पर काबिज हो गये हैं. उन्होंने 49 और 109 रन की पारियां खेलकर मैन ऑफ द मैच पुरस्कार हासिल किया था. इससे उन्हें 49 रेटिंग अंक मिले.
जडेजा को हुआ फायदा
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पहले की तरह क्रमश: छठे और सातवें स्थान पर बने हुए हैं. लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों को प्वाइंट्स गंवाने पड़े हैं. ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी सूची में तीन पायदान ऊपर 36वें पहुंच गये हैं जबकि केएल राहुल ने 84 और 26 रन की पारियों के दम पर 56वें स्थान पर टेस्ट रैंकिंग में वापसी की है.
जडेजा ने आलराउंडरों की रैंकिंग सूची में एक स्थान के फायदे के साथ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. भारत के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इस सूची में चौथे स्थान पर हैं. बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने टी20 रैंकिंग में आलराउंडरों की सूची में फिर से नंबर एक स्थान हासिल किया. वह इससे पहले अक्टूबर 2017 में शीर्ष पर पहुंचे थे.
IND vs ENG: कल से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, जानिए कैसी हो सकती है टीम इंडिया की Playing XI