एक्सप्लोरर
Advertisement
ICC Test Rankings: विराट कोहली को मिला दूसरा स्थान, स्टीव स्मिथ अभी भी नंबर 1 पर बरकरार
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के लिए ये सीरीज किसी चमत्कार से कम नहीं था. उन्होंने इस सीरीज में कुल 774 रन बनाए. इस दौरान वो इस सीरीज के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. इसी का नतीजा रहा कि उन्हें टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान हासिल हुआ है.
भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अभी भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं. एशेज 2019 के हीरो और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अभी भी पहले पायदान पर बने हुए हैं. स्टीव स्मिथ को फिलहाल लाल गेंद का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कहा जा रहा है. स्मिथ के जहां 937 प्वाइंट्स हैं तो वहीं कोहली उनसे 34 प्वाइंट पीछे हैं. कोहली के जहां 903 प्वाइंट्स हैं तो वहीं न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 878 प्वाइंट्स पर बने हुए हैं तो वहीं चेतेश्वार पुजारा 825 प्वाइंट पर हैं.
गेंदबाजी रैंकिंग की अगर बात करें तो पूर्व ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ के अलावा उन्हीं के टीम के गेंदबाज पैट कमिंस गेंदबाजों की रैंकिग में नंबर एक पायदान पर हैं. पैट कमिंस का बल्लेबाजी एवरेज जहां 64.56 का है तो वहीं उन्होंने इस एशेज में कुल 29 विकेट लिए.
एशेज सीरीज 2019 में कल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए फाइनल टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया. इस तरह से सीरीज भी 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई. स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज में कुल 774 रन बनाए जिसका नतीजा ये हुआ कि वो टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर पहुंच गए.
वहीं गेंदबाजों में पैट कमिंस 57 प्वाइंट्स के साथ कगिसो रबाडा से आगे हैं जबकि भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
विनोद बंसलवीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
Opinion