ICC Test Rankings: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में दो स्थान की छलांग लगाते हुए सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में 79 और 29 रन बनाए थे. विराट के टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिग में 767 अंक हैं. वहीं, टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा छठे पायदान पर खिसक गए हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड एशेज सीरीज के पांचवें मैच में शतक जड़ने के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत 10 स्थान की छलांग लगाते हुए 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं, गेंदबाजों की रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को फायदा हुआ है. वह 10वें स्थान पर हैं. बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे. बुमराह के 763 रेटिंग अंक हैं.
गेंदबाजों की लिस्ट में भी टॉप-10 में भारत के दो गेंदबाज हैं. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं. साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा को भी फायदा हुआ है. वह दो स्थान आगे बढ़ते हुए तीसरे स्थान पर आ गए हैं. नंबर-1 पर ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस हैं. चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है.
पांचवें पर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी हैं. वह भी एक स्थान खिसके हैं. न्यूजीलैंड के टिम साउदी एक स्थान आगे बढ़ते हुए छठे स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन को छठे स्थान से हटाया है. आठवें और नौवें नंबर पर जॉश हेजलवुड और नील वेग्नर कायम हैं.
ये भी पढ़ें- Ind vs SA Parl ODI: आकाश चोपड़ा ने पहले वनडे के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग 11, इन दो दिग्गजों को नहीं दी जगह