ICC Test Rankings: यशस्वी ने पहली बार टॉप 10 में बनाई जगह, टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा
Yashasvi Jaiswal Team India: आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फायदा हुआ है. यशस्वी पहली बार टॉप 10 में पहुंचे हैं.
![ICC Test Rankings: यशस्वी ने पहली बार टॉप 10 में बनाई जगह, टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा ICC Test Rankings Yashasvi Jaiswal in Top 10 Virat Kohli Rohit Sharma Team India rise ICC Test Rankings: यशस्वी ने पहली बार टॉप 10 में बनाई जगह, टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का जलवा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/2ba44ddfd1e3ded5feb523135140173b1709714931353344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yashasvi Jaiswal Team India: आईसीसी ने हाल ही में ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों को काफी फायदा हुआ है. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल पहली बार टॉप 10 में पहुंचे हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है. यशस्वी और रोहित दो-दो स्थान ऊपर खिसके हैं. शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा अपनी जगह पर बने हुए हैं. बॉलिंग रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह को फायदा हुआ है.
टेस्ट रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं. कोहली को एक स्थान का फायदा हुआ है. वे 8वें नंबर पर हैं. यशस्वी जायसवाल को 2 स्थान का फायदा हुआ है. वे 10 नंबर पर आ गए हैं. यशस्वी ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने लगातार दो दोहरे शतक लगाए थे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 11वें नंबर पर हैं. रोहित को भी दो स्थान का फायदा हुआ है. शुभमन गिल 31वें नंबर पर और जडेजा 37वें नंबर पर बने हुए हैं.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन दूसरे नंबर पर हैं. रवींद्र जडेजा बॉलिंग रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे 7वें नंबर पर आ गए हैं.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसमें सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यशस्वी फिलहाल टॉप पर हैं. उन्होंने 4 मैचों में 655 रन बनाए हैं. यशस्वी ने इस दौरान दो दोहरे शतक लगाए हैं. शुभमन गिल दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 4 मैचों में 342 रन बनाए हैं. अगर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर पर हैं. बुमराह ने 3 मैचों में 17 विकेट लिए हैं. टॉम हार्टली टॉप पर हैं. उन्होंने 4 मैचों में 20 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने घोषित की प्लेइंग इलेवन, देखें किसे किया बाहर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)