ICC Champions Trophy 2025 Schedue: चैंपियंस ट्रॉफी, एक ऐतिहासिक टूर्नामेंट जिसे अब तक 6 अलग-अलग देश जीत चुके हैं. आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 2017 में हुआ था, लेकिन अब ऐसा लगता है जैसे 2025 में इस टूर्नामेंट को वापस लाने का आईसीसी का फैसला गलत है. टूर्नामेंट के आयोजन में करीब 3 महीने बाकी रह गए हैं और अभी तक शेड्यूल पर भी मुहर नहीं लग सकी है. भारत और पाकिस्तान में टकराव के बीच अब एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि इसी सप्ताहांत तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान कर सकता है.
आईएएनएस के हवाले से सूत्रों ने बताया है कि आईसीसी इसी सप्ताह के अंत तक शेड्यूल की घोषणा कर सकता है. भारतीय टीम के विषय पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अधिकारियों से बातचीत चल रही है. दूसरी ओर एक नए बयान में पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन रजा नकवी ने कहा है कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर सकारात्मक रुख अपनाया हुआ है और भारत को यदि कोई समस्या है तो उसे पाकिस्तान बोर्ड के अधिकारियों से बात करनी चाहिए.
क्या स्वीकार होगा हाइब्रिड मॉडल?
भारत एक तरफ अपनी टीम को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान भेजने से इनकार कर चुका है. ऐसी स्थिति में हाइब्रिड मॉडल का विषय भी खूब उछला है, लेकिन ये हाइब्रिड मॉडल आखिर है क्या? दरअसल 2023 एशिया कप के दौरान भी टीम इंडिया ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था, ऐसे में PCB को मजबूरन हाइब्रिड मॉडल स्वीकार करना पड़ा था, जिसके तहत अन्य सभी टीमों के मैच पाकिस्तान और भारतीय टीम के मुकाबले श्रीलंका में करवाए गए थे. मगर पीसीबी अपना रुख बार-बार स्पष्ट कर चुका है कि वह इस बार किसी हाल में हाइब्रिड मॉडल स्वीकारने को तैयार नहीं है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी इस सप्ताह के अंत में क्या फैसला लेने वाला है. क्या भारत की चैंपियंस ट्रॉफी से छुट्टी हो जाएगी? क्या पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने वाली है? शेड्यूल की घोषणा के साथ ही ऐसे कई सवालों के जवाब सामने आ जाएंगे.
यह भी पढ़ें: