कोरोना वायरस महामारी के कारण भारत में हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं. कोविड 19 की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को ना सिर्फ आईपीएल का 14वां सीजन स्थगित करना पड़ा बल्कि अब उसके हाथ से इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी भी जा सकती है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल 1 जून को अक्टूबर नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप की मेजबानी का फैसला करेगी.
बीसीसीआई भी हालांकि मेजबानी को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहता है. बीसीसीआई ने 29 मई को आईसीसी की मीटिंग से पहले स्पेशल जनरल मीटिंग बुलाई है. बीसीसीआई की इस मीटिंग में 1 जून को होने वाली मीटिंग में अपना स्टैंड रखने को लेकर चर्चा हो सकती है.
दरअसल, आईपीएल स्थगित होने की वजह से ही भारत में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप सवालों के घेरे में है. अक्टूबर-नवंबर में होने वाले इस वर्ल्ड कप में 16 टीमें हिस्सा लेगी. चूंकि इस दौरान भारत में कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने का भी खतरा है इसलिए भारत में स्थिति को संभालना मुश्किल हो सकता है.
यूएई में खेला जा सकता है वर्ल्ड कप
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आईसीसी इंडिया की बजाए यूएई में टी20 वर्ल्ड कप की आयोजन करवा सकता है. यूएई में पिछले साल कोरोना वायरस के कहर के बावजूद आईपीएल के 13वें सीजन का बेहद ही सफल आयोजन हुआ था. इसी वजह से यूएई की दावेदारी बेहद मजबूत है.
बता दें कि पिछले साल कोरोना वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं हो पाया था. लेकिन इस साल आईसीसी कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है. अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी का अधिकार ऑस्ट्रेलिया के पास है. ऐसे में भारत के पास सिर्फ 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी ही बचेगी.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव, इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका