Zubayr Hamza Suspended by ICC: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने डोपिंग निरोधक नियमों का उल्लंघन करने वाले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज जुबैर हमजा को 9 महीने तक क्रिकेट से जुड़ी हर गतिविधि से निलंबित कर दिया है. हमजा ने दक्षिण अफ्रीका के पार्ल में 17 जनवरी 2022 को टूर्नामेंट से इतर सैंपल दिये थे, जिनमें प्रतिबंधित पदार्थ फुरोसेमाइड के अंश पाये गए जो वाडा की प्रतिबंधित सूची में शामिल है. 


बता दें कि हमजा ने निलंबन की बात स्वीकार कर ली है. लिहाजा उन पर 22 मार्च 2022 से प्रतिबंध लगाया गया है जो 22 दिसंबर 2022 तक जारी रहेगा. इसके साथ ही 17 जनवरी से 22 मार्च 2022 तक उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन अमान्य हो गया है. 


ऐसा है हमजा का इंटरनेशनल करियर


26 साल के जुबैर हमजा राइट हैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने जनवरी, 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया था. दक्षिण अफ्रीका के लिए जुबैर हमजा ने अब तक 6 टेस्ट और एक वनडे खेला है. इस दौरान टेस्ट में उन्होंने 212 और वनडे में 56 रन बनाए हैं. हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट से उनके 31 रन काटे जाएंगे.


इसके अलावा हमजा ने 78 फर्स्ल क्लास मैचों में 46.23 की औसत से 5271 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं. इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 222 रन है. वहीं 57 लिस्ट ए मैचों में उनके नाम लगभग 38 की औसत से 1853 रन हैं. वहीं 28 टी20 मैचों में उन्होंने 649 रन बनाए हैं. 


ये भी पढ़ें-


IPL 2022: 64 मैच के बाद भी सिर्फ एक टीम को मिला है प्लेऑफ का टिकट, जानिए कैसे KKR और SRH भी टॉप 4 में बना सकते हैं जगह


RCB Hall Of Fame: क्रिस गेल और डिविलियर्स RCB हॉल ऑफ फेम में शामिल, विराट कोहली ने शेयर किया इमोशनल मैसेज