(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्मिथ को लेकर दिए बयान पर घिरे अख्तर, आईसीसी ने ही किया ट्रोल
शोएब अख्तर को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अख्तर ने स्टीव स्मिथ को महज चार गेंदों के अंदर आउट करने का दावा किया था.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदहबाज दुनिया के नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को लेकर दिए गए बयान की वजह से ट्रोल का शिकार हो गए हैं. अख्तर ने दावा किया था कि वह स्मिथ तीन गेंदों पर स्मिथ को चोटिल करने के बाद चौथी बॉल पर उन्हें आउट कर देंगे. अख्तर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हंसी वाले शख्स की तस्वीरों को शेयर कर उन्हें ट्रोल किया. इतना ही नहीं आईसीसी का यह ट्वीट सामने आने के बाद क्रिकेट फैंस ने भी शोएब अख्तर को जमकर ट्रोल किया है.
दरअसल हाल ही में ट्विटर पर पोल किया गया था जिसमें पूछा गया था कि अख्तर और स्मिथ के बीच का मुकाबला कितने लोग देखना पसंद करेंगे. इसी पोल का जवाब देते हुए अख्तर ने कहा कि वह महज चौथी गेंद में स्मिथ को आउट कर सकते हैं. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का सीधा कहना था कि स्मिथ उनके सामने टिक ही नहीं सकते.
अख्तर का यह जवाब सामने आने के बाद आईसीसी ने बिना कुछ बोले ही बस तस्वीर के जरिए ही उन्हें सबसे बेहतरीन जवाब दिया. इसके अलावा बाकी फैंस ने ट्विटर पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कर पूर्व तेज गेंदबाज को ट्रोल करते हुए दिखाया है.
एक यूजर ने लिखा कि है अख्तर की चौथी गेंद इस तरह से होगी. इसके साथ ही उन्होंने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पाकिस्तान का खिलाड़ी बेहद आसान सी कैच छोड़ते हुए दिखाई दे रहा है.
एक अन्य यूजर ने अख्तर की उस गेंद का वीडियो शेयर किया है जब 2004 में बालाजी ने उनकी बॉलिंग पर बेहतरीन छक्का लगाया था.
डिविलियर्स का दावा, इस मामले में सचिन तेंदुलकर से कहीं ज्यादा बेहतर बल्लेबाज हैं विराट कोहली