सचिन तेंदुलकर का गलत नाम लेने पर ट्रंप हुए ट्रोल, ICC ने ऐसे उड़ाया मजाक
डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को दो दिन के भारत दौरे पर आए हैं. मंगलवार को ट्रंप का भारत दौरा खत्म होगा और वह अमेरिका वापस चले जाएंगे.
नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दो दिन के भारत दौरे पर हैं. सोमवार को डोनाल्ड अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की तारीफ की थी. हालांकि सचिन का नाम लेते हुए ट्रंप से गलती हुई थी और उन्होंने महान खिलाड़ी को सुचिन कहकर पुकारा था. डोनाल्ड ट्रंप को सचिन के नाम का गलत उच्चारण करने की वजह से आईसीसी ने ट्रोल किया है.
आईसीसी के ट्विटर हैंडल से वीडियो बनाकर डोनाल्ड ट्रंप को ट्रोल किया गया है. इस वीडियो में आईसीसी ने ट्रंप द्वारा सचिन के लिए गए नाम को रिप्लेस करते हुए दिखाया गया है. ट्रंप ने सोमवार को सचिन के अलावा विराट कोहली की तारीफ भी की थी. हालांकि विराट कोहली के नाम का भी ट्रंप ने गलत उच्चारण किया.
Sach- Such- Satch- Sutch- Sooch- Anyone know? pic.twitter.com/nkD1ynQXmF
— ICC (@ICC) February 24, 2020
सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भारत दौरे के पहले दिन अहमदाबाद के सरदार पटेल मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ के सामने भाषण दिया था. अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने क्रिकेट के अलावा बॉलीवुड का जिक्र भी किया.
हालांकि बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए भी ट्रंप से कई बड़ी गलतियां हुई. जैसे ट्रंप ने बॉलीवुड की सबसे मशहूर फिल्मों से एक शोले को शोजे कहा. डोनाल्ड ट्रंप को अपने भाषण में की गई गलतियों की वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने निशाने पर लिया और ट्रोल किया.
शानदार फॉर्म में चल रहे राहुल की टीम में हुई वापसी, इस मैच में खेलेंगे