(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 की तरह टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों पर भी बरसेगा पैसा, मैच फीस के लिए 125 करोड़ खर्च करेगी ICC
ICC Test Cricket: आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए स्पेशल फंड जुटाने का प्लान तैयार कर रही है. इस फंड से टेस्ट क्रिकेटर्स की सैलरी के साथ बाकी खर्च देखे जाएंगे.
ICC Test Cricket Plan: टी20 टूर्नामेंट्स की वजह से टेस्ट क्रिकेट का क्रेज कम हो गया है. आईसीसी टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए एक खास तरह का प्लान बना रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी टेस्ट क्रिकेट के लिए 125 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. इससे खिलाड़ियों की सैलरी दी जाएगी. इसके साथ ही टीमों के अन्य खर्च देखे जाएंगे. इस पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी का साथ दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग समेत कई टी20 लीग की वजह से टेस्ट क्रिकेट अब कम पसंद किया जा रहा है.
'द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड' की एक रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यह प्रस्ताव रखा है कि टेस्ट क्रिकेट के लिए स्पेशल फंड जुटाया जाया. बीसीसीआई के सचिव जय शाह और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस योजना का समर्थन किया है. जय शाह फिलहाल आईसीसी अध्यक्ष बनने की दौड़ में आगे चल रहे हैं. आईसीसी जो फंड जुटाएगा उससे टेस्ट क्रिकेटर्स की न्यूयनतम मैच फीस बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही विदेशी दौरों पर आने वाले खर्च को भी देखा जाएगा.
भारत के साथ-साथ दूसरे देशों के कई खिलाड़ी टेस्ट की जगह टी20 को प्राथमिकता दे रहे हैं. आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को काफी मोटी रकम मिलती है. वेस्टइंडीज के अधिकतर खिलाड़ी टेस्ट की जगह टी20 खेलना पसंद कर रहे हैं. इसी वजह से टेस्ट क्रिकेट क्रेज कम होता जा रहा है. लेकिन अहम बात यह है कि अब जो आईसीसी फंड जुटाएगी इससे भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को खास लाभ होने की संभावना कम है. ये बोर्ड अपने खिलाड़ियों को पहले से ही अच्छी सैलरी दे रहे हैं.
अगर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की बात करें तो उन्हें भी भारतीय खिलाड़ियों की तरह अच्छी सैलरी मिलती है. पैट कमिंस को पिछले साल बतौर टेस्ट और वनडे कप्तान करीब 25 करोड़ रुपए मिले थे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए रेगलुर खेलने वाले खिलाड़ियों को 8 से 16 करोड़ रुपए मिलते हैं.
यह भी पढ़ें : KL Rahul Retirement: केएल राहुल के रिटायरमेंट की वायरल हो रही न्यूज, जानें क्या है पूरा सच