ICC ने शेयर किया 41 साल के क्रिकेटर का VIDEO, बेहद मुश्किल कैच पकड़ सबको किया हैरान
Frank Nsubuga Uganda: आईसीसी ने युगांडा के एक खिलाड़ी का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कैच लेते हुए नजर आ रहा है.
Frank Nsubuga Uganda ICC Video: क्रिकेट हो या कोई और खेल, हर खेल के लिए खिलाड़ियों का फिट रहना जरूरी होता है. खिलाड़ियों को बढ़ती उम्र के साथ कई तरह की चुनौतियों का भी सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही बढ़ती उम्र का असर कई बार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी पड़ता है. ऐसे में खिलाड़ी खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट करते हैं. हाल ही में आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक खिलाड़ी ने उम्र के एक ऐसे पड़ाव पर मुश्किल कैच पकड़ा, जिसमें अधिकतर खिलाड़ी रिटायरमेंट ले चुके होते हैं.
आईसीसी ने चैलेंज लीग का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें युगांडा के 41 साल के क्रिकेटर फ्रैंक एनसुबुगा एक बेहद खतरनाक कैच पकड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं. फ्रैंक ने इस मैच में कैच पकड़कर सभी को चकित कर दिया. उन्होंने यह साबित कर दिया कि अगर खिलाड़ी चाहे तो वह उम्र के मुश्किल पड़ाव पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. फ्रैंक ने यह भी साबित किया उम्र सिर्फ एक नंबर है. अगर इंसान में इच्छा शक्ति हो तो वह कुछ भी हासिल कर सकता है.
युगांडा के क्रिकेटर फ्रैंक एनसुबुगा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैन्स उनकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं. आईसीसी के वीडियो को ट्विटर पर 2500 से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जबकि करीब 370 लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया भी जाहिर की है.
One of the finest catches you will ever see 🤯
— ICC (@ICC) June 27, 2022
Uganda's Frank Nsubuga over the weekend in @CricketWorldCup Challenge League action.
📺 Watch Challenge League, League 2 and the upcoming T20 World Cup Qualifier B on https://t.co/MHHfZPQi6H pic.twitter.com/lLZB8LxvY5
यह भी पढ़ें : ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ भारत करेगा वनडे और टी20 टीम का ऐलान, अगले 48 घंटों में हो सकती है घोषणा