ICC U-19 World Cup IND vs UGA: अंडर-19 वर्ल्ड कप में ग्रुप बी के एक मैच में भारत ने यूगांडा को 326 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया. भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 405/5 का विशाल स्कोर बनाया, इसके जवाब में यूगांडा की टीम महज 79 रन बनाकर ढेर हो गई. भारत की इस जीत में राज अंगद बावा स्टार बनकर उभरे. उन्होंने 162 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वह 'मैन ऑफ दी मैच' भी चुने गए.


राज बावा ने 108 गेदों पर नाबाद 162 रन बनाए. यह पारी U-19 वर्ल्ड कप में किसी भारतीय द्वारा खेली गई सबसे बड़ी पारी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था. धवन ने 2004 में ढाका में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड के खिलाफ 155 रन की पारी खेली थी.


IND vs SA 2nd ODI: एक ही छोर पर इकट्ठे हो गए थे पंत और राहुल, रन आउट से बचे तो Delhi Capitals ने किया ये मजेदार ट्वीट


अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय खिलाड़ियों के टॉप-5 सर्वोच्च स्कोर 



  1. राज बावा: 162 रन

  2. शिखर धवन: 155 रन

  3. शिखर धवन: 146 रन

  4. अंगक्रिश रघुवंशी: 144 रन

  5. चेतेश्वर पुजारा: 129 रन


ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट के पोते हैं राज अंगद बावा
राज अंगद बावा के दादाजी तारलोचन बावा ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं. वे युनाइटेड किंगडन में हुए 1948 ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य थे. तारलोचन ने ओलिंपिक 1948 में हुए हॉकी के फाइनल मुकाबले में 1 गोल किया था. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 4-0 से जीत दर्ज कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.


Shikhan Dhawan-Ishan Kishan Dance: जिम में AP Dhillon के गाने पर शिखर और ईशान ने किया लाजवाब डांस, देखकर हंसते रहे बाकी क्रिकेटर्स


अंडर-19 वर्ल्ड कप मे अब तक ऐसा रहा है राज अंगद बावा का प्रदर्शन
राज एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वे बल्लेबाजी के साथ-साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं. वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 4 विकेट हासिल किए थे. वहीं दूसरे मैच में आयरलैंड के खिलाफ उन्होंने 42 रन की पारी खेली थी. तीसरे मैच में युगांडा के खिलाफ उन्होंने 14 चौके और 8 छक्कों की मदद से महज 108 गेंद पर 162 रन जड़ डाले.