ICC U19 WC: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के शेड्यूल का हुआ एलान, जानें टीम इंडिया के मुकाबले कब-कब होंगे?
U19 WC 2024: डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 14 जनवरी को कोलंबो में खेला जाएगा.
ICC U19 WC Schedule: आईसीसी ने अंडर-19 वर्ल्ड कप शेड्यूल का एलान कर दिया है. डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरूआत बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगी. भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला 14 जनवरी को कोलंबो में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का आयोजन कोलंबो के अलावा 5 वेन्यू पर होना है. वहीं, अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह अंडर-19 वर्ल्ड कप का 15वां संस्करण होगा. इस टूर्नामेंट में कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे.
पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका के सामने जिम्बाव्बे की चुनौती
इस टूर्नामेंट का पहले मुकाबले में मेजबान श्रीलंका के सामने जिम्बाव्बे की चुनौती होगी. यह मुकाबला 13 जनवरी को खेला जाएगा. इससे पहले श्रीलंका में साल 2006 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था. बहरहाल, एक बार फिर तकरीबन 17 साल बाद श्रीलंकाई सरजमीं पर अंडर-19 वर्ल्ड कप का आयोजन हो रहा है.
भारतीय टीम के मैचों का शेड्यूल-
14 जनवरी 2024- भारत बनाम बांग्लादेश
18 जनवरी 2024- भारत बनाम यूएसए
20 जनवरी 2024- भारत बनाम आयरलैंड
श्रीलंका के इन मैदोनों पर खेले जाएंगे मुकाबले-
पी सारा ओवल मैदान
कोलंबो क्रिकेट क्लब
नॉन्देस्क्रिप्ट क्रिकेट क्लब
सिंहलीज स्पोर्ट्स क्लब
आर. प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
टीम इंडिया है अंडर-19 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन
गौरतलब है कि भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है. टीम इंडिया ने पिछले वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इंग्लैंड ने खिताबी मुकाबले में 189 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 195 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया. वहीं, अब एक बार फिर भारतीय टीम अपने टाइटल को डिफेंड करने उतरेगी. हालांकि, यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय टीम अपने खिताब का बचाव कर पाती है या नहीं?
ये भी पढ़ें-