Shweta Sehrawat Under-19 Women T20 World Cup: आईसीसी अंडर-19 वुमेन टी20 वर्ल्ड कप में भारत की बैटर श्वेता सेहरावत की धमाकेदार बैटिंग जारी है. उन्होंने अपनी लाजवाब बैटिंग से सभी को प्रभावित किया है. यह उनकी बैटिंग का कमाल है जिसके चलते भारत टी20 विश्व कप में अभी तक सभी मुकाबले जीतने में सफल रहा. श्वेता इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बना चुकी हैं. भारत 6 अंकों के साथ ग्रुप डी में शीर्ष स्थान पर है. इस ग्रुप में अन्य टीमें साउथ अफ्रीका, सयुंक्त अरब अमीरात और स्कॉटलैंड हैं. 


शीर्ष पर श्वेता


आईसीसी अंडर-19 वुमेन टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाए तो भारत की श्वेता सेहरावत शीर्ष पर हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा 197 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 92 रन नाबाद रहा. वह इस प्रतियोगिता में अब तक दो अर्धशतक भी लगा चुकी हैं. वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन और हाईएस्ट स्कोर बनाने वाली अब तक की पहली महिला बैटर है्ं. पाकिस्तान की अयमान फातिमा 132 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं. वहीं भारत की कप्तान शेफाली वर्मा ने अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप में 124 रन बनाए हैं और वह तीसरे नंबर पर हैं. 


बॉलिंग में कैथरीन जलवा


अंडर-19 वुमेन टी20 वर्ल्ड कप 2023 में बॉलिंग में स्कॉटलैंड की कैथरीन फ्रेजर का जलवा कायम है. वह चार मैचों सबसे ज्यादा 9 विकेट ले चुकी हैं. टी20 वर्ल्ड कप में 23 रन देकर तीन विकेट आउट करना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इंग्लैंड की ग्रेस स्क्रिवेंस 5 विकेट के लेकर दुसरे नंबर पर हैं. भारत की मन्नत कश्यप भी टूर्नामेंट में 5 विकेट झटक चुकी हैं. बताते चलें कि आईसीसी अंडर-19 वुमेन टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 13 गेंदबाज ऐसी हैं जिन्होंने 5-5 विकेट लिए हैं.  


यह भी पढ़ें:


IND Vs NZ: दूसरे वनडे से पहले भारत को लगा तगड़ा झटका, इसलिए चुकाने पड़ेंगे लाखों रुपये


INDW vs SAW: जानिए कौन हैं अमनजोत कौर?, जिन्होंने डेब्यू टी20 में जीता प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड