ICC Ultimatum to PCB for Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. दुबई में शुक्रवार को हुई आईसीसी की कार्यकारी बोर्ड बैठक में पीसीबी को साफ अल्टीमेटम दिया गया कि अगर वो 'हाइब्रिड मॉडल' को स्वीकार नहीं करता है, तो टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान के बिना होगा.


'हाइब्रिड मॉडल' के तहत यह प्रस्ताव है कि पाकिस्तान के मैच उसके घरेलू मैदानों पर और भारत के मैच यूएई में आयोजित किए जाएं. हालांकि, पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने इसे खारिज कर दिया है. नकवी ने बैठक में पाकिस्तान की स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की, लेकिन भारत की सुरक्षा चिंताओं के कारण इस पर सहमति नहीं बन पाई.


भारत सरकार ने साफ कर दिया है कि सुरक्षा कारणों से भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि बीसीसीआई का यह रुख पूरी तरह जायज है. बैठक में शामिल आईसीसी के अधिकांश सदस्य पाकिस्तान की स्थिति को समझते हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि 'हाइब्रिड मॉडल' ही इस संकट का एकमात्र समाधान है.


आईसीसी के एक सूत्र न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "अगर भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है, तो प्रसारण अधिकारों से एक भी पैसा नहीं मिलेगा. पीसीबी को यह समझना होगा कि भारत के बिना टूर्नामेंट का महत्व बहुत कम हो जाएगा." अगर पीसीबी इस मॉडल को स्वीकार नहीं करता है, तो टूर्नामेंट को पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया जा सकता है.


यूएई संभावित मेजबान देशों की सूची में सबसे ऊपर है. लेकिन अगर ऐसा होता है, तो पीसीबी को होस्टिंग फीस और टिकट सेल्स रेवेन्यू में $6 मिलियन का नुकसान होगा. साथ ही, इसका वार्षिक राजस्व $35 मिलियन तक कम हो सकता है.


आईसीसी की बैठक के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पीसीबी 2025 में भारत में होने वाले महिला टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेने का फैसला कर सकता है. हालांकि, यह कदम पीसीबी के लिए महंगा भी साबित हो सकता है.


अब सबकी निगाहें शनिवार को होने वाली आईसीसी की बैठक पर टिकी हैं, जहां इस विवाद का अंतिम समाधान निकलने की उम्मीद है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होना है और सभी देशों के बिजी शेड्यूल को देखते हुए यह एकमात्र उपलब्ध विंडो है. यानी इसमें बदलाव की कोई गुंजाइश नहीं है.


यह भी पढ़ें:
IND vs AUS Adelaide Test: एडिलेड में 'पिंक' इतिहास बदलने उतरेगी रोहित की सेना! जानिए डे-नाइट टेस्ट में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड