आईसीसी ने दी बायलेटरल सीरीज पर खर्चे कम करने की सलाह
आईसीसी ने बायलेटरल सीरीज पर होने वाले खर्चे को लेकर सदस्य देशों को सलाह दी है कि आने वाले समय में वह अपने खर्चे को कम करें.
बायलेटरल क्रिकेट सीरीज में कम होते दर्शक आईसीसी के लिए चिंता का कारण बन गई है. इस परेशानी से निपटने के लिए आईसीसी ने अपने सदस्यों को सलाह दी की कि उन्हें लंबे समय तक बने रहने के लिये अपने खर्चे कम करने होंगे.
सिंगापुर में समाप्त हुई आईसीसी बोर्ड बैठक के दौरान यह मामला चर्चा में आया. यह देखा गया है कि कोई भी देश जब किसी अलगा देश का दौरा करता है तो उस दौरान मेहमान टीम बड़े दल के साथ यात्रा करती हें जिससे समझौते पत्र के अनुसार उनका सारा खर्चा मेजबान संघ द्वारा उठाया जाता है.
इस बढ़ते खर्चे से मेजबान संघों को वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
आईसीसी ने एक नोटिस में कहा, ‘‘यह सहमति बनी है कि पूरी दुनिया में बढ़ते खर्चे को देखते हुए सदस्यों को लंबे समय के लिए स्थायित्व की दृष्टि से इंटरनेशनल बायलेटरल क्रिकेट को और अधिक किफायती बनाने के प्रयास करने चाहिए. ’’