Watch: अगर टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी तो चैंपियंस ट्रॉफी होस्ट कौन करेगा? ICC ने वीडियो शेयर कर दिया जवाब
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में लाहौर के शाही किले के अलावा पाकिस्तान के ट्रक आर्ट को दिखाया गया है.
ICC Video On Champions Trophy 2025: भारत ने साफ कर दिया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हम अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेंगे. इसके पीछे भारत ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है. भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार वाद-विवाद जारी है. दोनों देशों के लोग अपनी-अपनी दलीलें दे रहे हैं. भारतीय फैंस का कहना है कि अगर टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी तो टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर हो सकता है, पाकिस्तान से मेजबानी छिन सकती है. अब आईसीसी ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के बाद साफ हो गया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन कहां होगा?
भारत-पाकिस्तान विवाद पर आईसीसी का रूख क्या है?
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में लाहौर के शाही किले के अलावा पाकिस्तान के ट्रक आर्ट को दिखाया गया है. इसके बाद कयास लगने लगे हैं कि भले ही भारतीय टीम पाकिस्तान दौरे नहीं जाए, लेकिन आईसीसी ने वीडियो शेयर कर अपने इरादे साफ कर दिए हैं. आईसीसी चाहती है कि चैंपियंस ट्रॉपी का आयोजन पाकिस्तान में हो. सोशल मीडिया पर आईसीसी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
भारत की मांग- हाइब्रिड मॉडल पर हो टर्नामेंट का आयोजन
बताते चलें कि बीसीसीआई लगातार डिमांड कर रही है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर हो. इस मॉडल के तहत भारतीय टीम अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी, लेकिन अन्य सारे मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे. वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड लगातार बीसीसीआई और भारत की मांग को खारिज कर रहा है. पाकिस्तान का कहना है कि वह टूर्नामेंट का मेजबान देश है, इसलिए हाइब्रिड मॉडल का कोई सवाल नहीं है. पिछले दिनों भारत ने साफ कर दिया कि हम अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजेंगे. इसके बाद दोनों देशों के बीच वाद-विवाद का दौर जारी है.
ये भी पढ़ें-
Watch: बेहतरीन सीम और स्विंग... कमबैक मैच में शानदार फॉर्म में नजर आए मोहम्मद शमी', वीडियो वायरल