ICC Champions Trophy: भारत के पाकिस्तान ना जाने पर PCB को होगा 'फायदा', इस रिपोर्ट से खुश हो जाएगा बाबर का देश
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक मज़ेदार खबर सामने आई है. दरअसल, भारत के पाकिस्तान ना जाने पर पीसीबी को बंपर फायदा हो सकता है.
![ICC Champions Trophy: भारत के पाकिस्तान ना जाने पर PCB को होगा 'फायदा', इस रिपोर्ट से खुश हो जाएगा बाबर का देश ICC will give extra money to PCB if India matches are moved out of Pakistan ICC Champions Trophy: भारत के पाकिस्तान ना जाने पर PCB को होगा 'फायदा', इस रिपोर्ट से खुश हो जाएगा बाबर का देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/65d1f9d19a86033a65b1a0bc515ee7d61721800312681143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ICC Champions Trophy 2025: 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है. हालांकि, टूर्नामेंट के मैच पाकिस्तान में होंगे या नहीं, इसे लेकर तस्वीर अभी तक साफ नहीं है. इसके पीछे का कारण है कि बीसीसीआई टीम इंडिया को बाबर आजम के देश भेजने को राजी नहीं है, यही वजह है कि अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का वेन्यू फाइनल नहीं हो पाया है. इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर एक मजेदार खबर सामने आई है. अगर भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाती है तो फिर पीसीबी को फायदा हो सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाती है तो मेजबान होने की वजह से पीसीबी को आईसीसी एक्स्ट्रा पैसा देगी. दरअसल, जिस तरह के समीकरण बन रहे हैं, उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि 2025 चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी. ऐसे में टीम इंडिया अपने मैच किसी अन्य जगह खेलेगी, इसे देखते हुए पीसीबी को अतिरिक्त धनराशि मिलेगी.
वैसे भी पीसीबी ने अब एक तरह से हार मान ली है, और बीसीसीआई को पाकिस्तान आने के लिए मनाने की जिम्मेदारी आईसीसी को सौंपी है. इसके अलावा, आईसीसी अब टूर्नामेंट के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने और घोषणा करने के लिए जवाबदेह होगी, जो पहले प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार अस्थायी रूप से 19 फरवरी को शुरू होने वाला है.
एक मीडिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि पीसीबी ने वे सब औपचारिकताएं पूर्ण कर ली हैं, जो उसे चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान के तौर पर करनी थीं. आईसीसी पहले ही PCB द्वारा भेजे गए प्रस्तावित शेड्यूल को हरी झंडी दिखा चुका है और इवेंट के लिए 1,280 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट को भी मंजूरी मिल गई है. अब केवल एक काम बाकी रह गया है कि आखिर ICC कैसे भारत को पाकिस्तान आने के लिए मनाता है. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि अब सब ICC पर निर्भर करता है कि वो शेड्यूल को अंतिम रूप कब देती है. मौजूदा शेड्यूल अनुसार टीम इंडिया को अपने सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेलने हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)