(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ICC ने खत्म किया भेदभाव, अब टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर महिलाओं को भी मिलेगी पुरुषों जितनी प्राइज मनी
Women's T20 World Cup 2024 Prize Money: आईसीसी ने ऐतिहासिक कदम उठाते हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पुरुषों के बराबर प्राइज मनी का एलान किया.
Women's T20 World Cup 2024 Prize Money Same As Men's: पुरुष और महिला क्रिकेट के बीच अक्सर 'भेदभाव' की बात होती है. इस मुद्द को कई बार उठाया जा चुका है कि महिला क्रिकेटर्स को भी पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर सैलरी मिलनी चाहिए. अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने भेदभाव को खत्म करते हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए पुरुष टी20 वर्ल्ड कप जितनी प्राइज मनी का एलान किया.
आईसीसी ने इस ऐतिहासिक फैसले का एलान करते हुए बताया कि टूर्नामेंट के लिए कुल 7,958,080 अमेरिकी डॉलर (करीब 66 करोड़ 30 लाख रुपये) का प्राइज पूल रखा गया है, जो पिछली बार यानी 2023 के महिला टी20 वर्ल्ड कप के डबल से भी ज्यादा है.
अब 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम को 2.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. वहीं 2023 का महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के सिर्फ 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 8.5 करोड़ रुपये) का इनाम दिया गया था. इस बार यानी 2024 में विजेता टीम को 134 फीसद ज्यादा प्राइज मनी मिलेगी.
वहीं रनरअप रहने वाली टीम को 1.17 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. रनरअप टीम को भी पिछली बार से 134 फीसद ज्यादा पैसा मिलेगा. इसके अलावा बाकी टीमों को मिलने वाली प्राइज मनी में इजाफा हुआ है.
प्राइज मनी का एलान करते वक्त आईसीसी ने कहा, "आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 पहला ऐसा आईसीसी इवेंट होगा जहां महिलाओं को पुरुषों के बराबर प्राइज मनी मिलेगी, जो खेल के इतिहास में एक अहम उपलब्धि है."
03 अक्टूबर से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट
बता दें कि 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 03 अक्टूबर से होगी, जबकि फाइनल मैच 20 अक्टूबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 20 लीग मैच खेले जाएंगे. इसके अलावा दो सेमीफाइनल और फाइनल होगा. टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा, जो पहले बांग्लादेश में खेला जाना था. बांग्लादेश में खराब हालात के चलते आईसीसी ने टूर्नामेंट को यूएई में शिफ्ट कर दिया था.
ये भी पढे़ं...