ICC अगले महीने तक वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना तलाश करेगा, मीटिंग में हुआ फैसला
कोरोना वायरस की वजह से इस साल होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर स्थिति साफ नहीं है.
![ICC अगले महीने तक वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना तलाश करेगा, मीटिंग में हुआ फैसला ICC will try to found possibilities of organizing world as per schedule ANN ICC अगले महीने तक वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावना तलाश करेगा, मीटिंग में हुआ फैसला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/11023457/t-20.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोरोना वायरस की वजह से इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप सवालिया निशान लगा हुआ है. बुधवार हो इंटरनेशनल क्रिकेट बोर्ड की अहम बैठक में तय समय पर वर्ल्ड कप के आयोजन की संभावनाएं तलाशने की जानकारी सामने आई है. अगले एक महीने तक आईसीसी वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर अलग अलग प्लान पर काम करेगा.
इसके साथ ही 2021 में होने वाले आईसीसी महिला विश्व कप को भी तय समय पर करवाने का प्लान बनाया जाएगा. इससे पहले आईसीसी ने कहा था कि वह अगस्त तक ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप को टालने को लेकर कोई फैसला नहीं लेगा.
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर की वजह से इस साल ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप संकट के बादल मंडरा रहे हैं. लॉकडाउन की वजह वर्ल्ड कप की तैयारियां प्रभावित हुई है. इसके अलावा वर्ल्ड कप की मेजबानी का अधिकार रखने वाले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 80 फीसदी स्टाफ के वेतन में कटौती का एलान भी किया था. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के उस फैसले से भी वर्ल्ड कप की तैयारियां प्रभावित हुई.
वर्ल्ड कप के आयोजन में एक और बड़ी समस्या देशों की सीमाओं का बंद होना भी है. ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर तक अपने देश की सीमाओं को बंद कर रखा है. अभी तक यह साफ नहीं है कि वर्ल्ड कप के आयोजन के मद्देनज़र सीमाओं को लेकर क्या विकल्प तलाशा जाएगा.
इसके अलावा ऐसे कयास भी लगाए जा रहे हैं इस साल वर्ल्ड कप का आयोजन रद्द होने की स्थिति में 2022 में इसका आयोजन करवा जा सकता है. ऐसी चर्चा है कि वर्ल्ड कप रद्द होने की स्थिति में अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन हो सकता है.
सलाइवा बैन पर बोले दीपक चाहर- दो ओवर स्विंग होती है सफेद गेंद, नहीं पड़ेगा कोई फर्क![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)