Women’s ODI Player Rankings: स्मृति और मिताली टॉप-10 में बरकरार, श्रीलंका और पाकिस्तान की दो खिलाड़ियों ने लगाई लंबी छलांग
ICC Women’s ODI Player Rankings: ICC ने महिला क्रिकेटर्स की वनडे रैंकिंग जारी की है. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली बल्लेबाजों में और इंग्लैंड की सोफी एकलस्टोन गेंदबाजों में टॉप पर है.
![Women’s ODI Player Rankings: स्मृति और मिताली टॉप-10 में बरकरार, श्रीलंका और पाकिस्तान की दो खिलाड़ियों ने लगाई लंबी छलांग ICC Women’s ODI Player Rankings Mithali Raj and Smriti Mandhana remains in Top 10 Women’s ODI Player Rankings: स्मृति और मिताली टॉप-10 में बरकरार, श्रीलंका और पाकिस्तान की दो खिलाड़ियों ने लगाई लंबी छलांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/08/57b68dfa98854a8784602d530048df82_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Women’s Cricket: भारत की सीनियर महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) बल्लेबाजों की रैंकिंग में 7वें पायदान पर बरकरार है. इसी तरह स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने भी ताजी रैंकिंग्स में अपनी 9वीं पोजिशन बरकरार रखी है. गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत की झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami ) ने भी अपना 5वां नंबर कायम रखा है. ICC की इस ताजा प्लेयर्स रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा पाकिस्तान की सिद्रा अमीन और श्रीलंका की चमारी अटापट्टु को हुआ है.
ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप पर मौजूद हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड की नताली शिवर मौजूद हैं. दोनों ही बल्लेबाजों ने इस साल न्यूजीलैंड में हुए महिला वर्ल्ड कप में दमदार बल्लेबाजी की थी. तभी से यह दोनों बल्लेबाजों शुरुआती दो स्थानों पर कब्जा जमाए हुए हैं. बल्लेबाजों की टॉप-10 की लिस्ट में भारत से मिताली राज और स्मृति मंधाना शामिल हैं.
गेंदबाजों में इंग्लिश प्लेयर टॉप पर
गेंदबाजों की रैंकिंग्स में पहला पायदान इंग्लिश बॉलर सोफी एकलस्टोन के पास ही है. वहीं दक्षिण अफ्रीका की शबनिम इस्माइल और ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासन क्रमशः दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं. यहां टॉप-10 में भारत से महज झूलन गोस्वामी मौजूद हैं.
पाकिस्तान की सिद्रा और श्रीलंका की चमिरा ने लगाई लंबी छलांग
पाकिस्तान की सीनियर सलामी बल्लेबाज सिद्रा अमीन को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में दमदार प्रदर्शन का अच्छा फायदा हुआ है. उन्होंने 19 स्थान की छलांग लगाकर 35वां पायदान हासिल किया है. यह उनके करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग हैं. उधर, श्रीलंका की विकेटकीपर बल्लेबाज चमिरा अटापट्टु ने 6 स्थानों का सुधार करते हुए 23वीं रैंक हासिल की है.
यह भी पढ़ें..
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)