Women’s T20 World Cup 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपनी धारदार गेंदबाजी ने न सिर्फ भारतीय टीम को वर्ल्ड कप में जीत दिलाई बल्कि व्यक्तिगत तौर पर कई रिकॉर्ड्स कायम किए. दरअसल, 15 फरवरी, गुरुवार के दिन दीप्ति टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली भारत की एकमात्र गेंदबाज बन गई.
टी-20 वर्ल्ड कर में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का दूसरा मैच वेस्टइंडीज से था. इस मैच में दीप्ति ने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और मैच में भारत की स्थिति काफी मजबूत कर दी. इसके 3 विकेटों की मदद से दीप्ति टी-20 फॉर्मेट में भारत के लिए 100 विकेट लेने वाली पहली महिला गेंदबाज बन गई.
दीप्ति ने बनाया एक नया रिकॉर्ड
दीप्ति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा विकेट लेते ही लेग स्पिन पूनम यादव के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली भारतीय महिला गेंदबाज बन गई. दीप्ति को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का रिवॉर्ड दिया गया है. दीप्ति ने मैच के बाद प्रजेंटेशन सरमनी में कहा कि, "यह मेरे लिए एक उपलब्धि है, लेकिन वो एक तरफ है. मेरा ध्यान नतीजे और टीम पर रहता है. यह एक टर्निंग विकेट था, जिससे मुझे काफी मदद मिली. मैंने स्टंप-टू-स्टंप लाइन में ही गेंदबाजी की. इसके आगे दीप्ति ने कहा कि, मुझे आज की जीत से काफी अच्छा लग रहा है. हमने मीटिंग में जैसी चर्चा की थी और मेरे कुछ प्लान्स थे, हमनें वैसा ही किया."
अंक तालिका में भारत का हाल
आपको बता दें कि भारत इस वक्त ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर है. भारत ने पहले पाकिस्तान और फिर वेस्टइंडीज को हराकर 4 अंक हासिल किए हैं. इस वक्त अंक तालिका में भारत से ऊपर इंग्लैंड की टीम है, जिसके साथ भारत का मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा. वहीं ग्रुप ए की बात करें तो वहां सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया है, जबकि दूसरे नंबर पर श्रीलंका मौजूद है.