INDW vs AUSW : महिला वनडे विश्व कप 2022 के लीग मैच में आज भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ मैच खेल रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 278 रनों का लक्ष्य दिया है. ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जा रहा यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. भारत इस मैच से पहले 4 मुकाबले खेल चुकी है. इसमें से उसे 2 में जीत तो 2 में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में इस मैच को जीतकर वह सेमीफाइनल की रेस में बने रहना चाहेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम अगर यह मैच जीतती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग
ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने इस मैच में टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी. एनाबेल सदरलैंड की जगह डार्सी ब्राउन को टीम में जगह दी गई है. वहीं, भारतीय टीम भी एख बदलाव के साथ उतरी. टीम में दीप्ति शर्मा की जगह ओपनर शेफाली वर्मा को लाया गाय है.
अच्छी नहीं रही शुरुआत
बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को चौथे ओवर में ही स्मृति मंधाना के रूप में पहला झटका 11 रन पर लगा. वह 10 रन बनाकर पविलियन लौट गईं. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को दूसरा झटका छठे ओवर में दिया. शेफाली वर्मा 12 रन बनाकर आउट हो गईं. तब भारत का स्कोर 28 रन था. इसके बाद यास्तिका भाटिया और कप्तान मिताली राज ने टीम को संभालना शुरू किया. 32वें ओवर में 158 रन पर भारत को यास्तिका भाटिया के रूप में तीसरा झटका लगा. वह 59 रन बनाकर आउट हुईं. मिताली और यास्तिका के बीच 130 रनों की साझेदारी हुई. 38वें ओवर में मिताली राज भी 68 रन बनाकर आउट हो गईं. भारत ने यास्तिका भाटिया, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 277 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 278 रन का लक्ष्य दिया .
ये भी पढ़ें