IND vs WI Score : महिला विश्व कप में टीम इंडिया की दूसरी जीत, लीग मैच में वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया
IND vs WI World Cup Score Live: आईसीसी महिला विश्व कप के तीसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 155 रनों से हरा दिया. भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 317 रन बनाए थे.
IND vs WI Score Live: भारत ने महिला विश्व कप में वेस्टइंडीज की टीम को 155 रनों से हरा दिया. 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रन पर आउट हो गई.
IND vs WI Score Live: 157 रन पर वेस्टइंडीज का 9वां विकेट भी गिरा.
IND vs WI Score Live: वेस्टइंडीज को लगा 8वां झटका. अनिसा मोहम्मद को झूलन गस्वामी ने किया आउट.
IND vs WI Score Live: 33 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 155 रन.
IND vs WI Score Live: वेस्टइंडीज को जीत के लिए 19 ओवर में चाहिए 172 रन. सिर्फ 3 विकेट बचे हैं.
IND vs WI Score Live: 31 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट खोकर 145 रन.
IND vs WI Score Live: 27 ओवर में वेस्टइंडीज का एक और विकेट गिरा. अब वेस्टइंडीज का स्कोर 7 विकेट खोकर 145 रन.
IND vs WI Score Live: 23वें ओवर में भारत को एक और सफलता. वेस्टइंडीज का छठा विकेट भी गिरा.
IND vs WI Score Live: 23वें ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 5 विकेट खोकर 129 रन.
IND vs WI Score Live: वेस्टइंडीज को लगा पांचवां झटका. शेमेन कैंपबेल भी लौटीं पविलियन.
IND vs WI Score Live: वेस्टइंडीज ने 5 गेंदों में गंवाए 2 विकेट. 114 पर 4 खिलाड़ी लौटे पविलियन.
IND vs WI Score Live: 17 ओवर की समाप्ति पर वेस्टइंडीज का स्कोर 2 विकेट खोकर 111 रन.
IND vs WI Score Live: वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका. कीसिया नाइट को 5 रन पर मेघना सिंह ने भेजा पविलियन.
IND vs WI Score Live: 13 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 105 रन 1 विकेट के नुकसान पर.
IND vs WI Score Live: वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन 62 रन बनाकर स्नेह राणा की बॉल पर आउट. इस तरह वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका.
IND vs WI Score Live: भारत को पहली सफलता मिली. वेस्टइंडीज का पहला विकेट 100 रनों के स्कोर पर गिरा.
IND vs WI Score Live: 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 100 रन पूरे किए.
IND vs WI Score Live: वेस्टइंडीज ने 11 ओवर के बाद बिना विकेट खोए बनाए 87 रन.
IND vs WI Score Live: वेस्टइंडीज का स्कोर 10 ओवर में बिना विकेट खोए 81 रन.
IND vs WI Score Live: वेस्टइंडीज का स्कोर 9 ओवर समाप्त होने पर बिना विकेट खोए 70 रन.
IND vs WI Score Live: वेस्टइंडीज ने बिना विकेट खोए 7 ओवर में बनाए 57 रन.
IND vs WI Score Live: वेस्टइंडीज ने 5 ओवर की समाप्ति पर 50 रन बना लिए हैं.
IND vs WI Score Live: 318 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत भी अच्छी रही. टीम ने 4.4 ओवर में 42 रन बना लिए हैं.
INDW vs WIW: 50 ओवर के बाद भारत का स्कोर 317 रन. भारत ने 8 विकेट खोकर यह स्कोर बनाया.
INDW vs WIW: झूलन गोस्वामी आउट. भारत को लगा 8वां झटका.
INDW vs WIW: भारत ने 49 ओवर की समाप्ति तक 7 विकेट खोकर बनाए 315 रन.
INDW vs WIW: भारत का स्कोर 48 ओवर के बाद 311 रन. टीम 6 विकेट गंवा चुकी है.
INDW vs WIW: भारत का छठा विकेट गिरा. पूजा वस्त्राकार आउट.
INDW vs WIW: भारतीय टीम के 300 रन पूरे. अभी 2.4 ओवर का मैच बाकी है.
INDW vs WIW: 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 296 रन 5 विकेट के नुकसान पर.
INDW vs WIW: हरमनप्रीत कौर ने भी बनाई सेंचुरी. इससे पहले स्मृति मंधाना ने भी शतक लगाया था.
INDW vs WIW: भारत 45 ओवर पूरे होने पर 282 रन के स्कोर पर. 4 विकेट खो चुके हैं.
INDW vs WIW: स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर के बीच इस मैच में 184 रनों की साझेदारी हुई. यह महिला विश्व कप में किसी भी विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी है.
INDW vs WIW: 44 ओवर की समाप्ति पर भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 268 रन.
INDW vs WIW: हरमनप्रीत कौर 83 रन पर खेल रही हैं. हरमनप्रीत सेंचुरी की तरफ बढ़ रही हैं.
INDW vs WIW: भारतीय टीम ने 43.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 266 रन बना लिए हैं.
बैकग्राउंड
ICC Womens World Cup 2022: आईसीसी वीमंस विश्व कप के तीसरे लीग मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज वेस्टइंडीज महिला टीम के साथ आमने-सामने है. भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हैमिल्टन में खेले जा रहे इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज यास्तिका भाटिया ने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन यास्तिका 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गईं. यास्तिका 21 गेंदों पर 31 रन बनाकर पविलियन लौटीं.
दोनों टीमों के लिए मैच महत्वपूर्ण
भारतीय और वेस्टइंडीज दोनों के लिए ही यह मैच काफी महत्वपूर्ण है. दरअसल, भारत को अपने पिछले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में टीम इंडिया यह मैच जीतना चाहेगी. वहीं बात अगर वेस्टइंडीज की करें तो उसने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीते हैं. वह जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी.
भारत ने पहला मैच बड़े अंतर से जीता था
बता दें कि भारत का पहला मैच पाकिस्तान से हुआ था. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को एकतरफा मात देते हुए विश्व कप में अब तक पाकिस्तान से अजेय रहने का रिकॉर्ड कामय रखा था, लेकिन अगले मैच में उसे न्यूजीलैंड से हार मिली. जिससे टीम इंडिया को निराशा हुई.
मिताली राज ने बनाया रिकॉर्ड
इस मैच में टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज ने एक खास रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, वह महिला क्रिकेट विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी करने वाली महिला बन गई हैं. मिताली वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 24 मैच खेल चुकी हैं. ऐसा करने वाली वह पहली खिलाड़ी बनी हैं. इस मामले में विश्व कप में सबसे ज्यादा मैच में कप्तानी का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला कप्तान बेलिंडा क्लार्क के नाम था. उन्होंने 23 मैच में कप्तानी की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -