लिसेस्टर: ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने आज ग्रेस रोड स्टेडियम में हुए आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के मैच में पाकिस्तान को 159 रनों से करारी मात दी. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में यह लगातार चौथी जीत है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आठ विकेट पर 290 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 131 रन ही बना सकी.
पाकिस्तानी टीम ने संघर्ष करते हुए पूरे 50 ओवर खेले, हालांकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पाकिस्तान के सारे विकेट झटकने में भी सफलता पाई.
बड़े लक्ष्य के आगे पाकिस्तानी टीम शुरू से बैकफुट पर नजर आई और उसकी बल्लेबाज लगातार सस्ते में आउट होती रहीं. कप्तान सना मीर (45) ने अकेले संघर्ष किया. इरम जावेद (21) पाकिस्तान की ओर से दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलने वाली खिलाड़ी रहीं. इन दोनों के अलावा सिर्फ असमाविया इकबाल (10) ही दो अंकों का आंकड़ा छू सकीं.
पाकिस्तान की सात बल्लेबाज दहाई तक पहुंचने से पहले ही पवेलियन लौट गईं. ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिस्टेन बीम्स और एश्ले गार्डनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि डेब्यू मैच खेल रहीं सारा एली को दो विकेट मिला.
इससे पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही थी और उसकी दोनों सलामी बल्लेबाज निकोल बोल्टन तीन रन बनाकर जबकि बेथ मूनी खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गईं.
हालांकि यहां से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दमदार प्रदर्शन किया. एलिस पेरी (66), कप्तान राशेल हेंस (28), एलिज विलानी (59), एलेक्स ब्लैकवेल (23) और एलिजा हेली (नाबाद 63) ने तेज-तरार्र पारियां खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
40 गेंदों में पांच चौके और चार छक्के जड़कर आतिशी पारी खेलने वाली विलानी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में भी कप्तान सना मीर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट हासिल किए. पाकिस्तानी टीम अपने सभी चार मैच गंवाकर आठ टीमों की अंकतालिका में सातवें स्थान पर है.