NZ Women Vs AUS Women: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी में मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड को चार रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी.
आखिरी ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी, लेकिन कैटी मार्टिन एक चौके और एक छक्का लगाने के बाद भी टीम को जरूरी रनों तक नहीं पहुंचा पाई. मार्टिन 18 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगा 37 रन बनाकर नाबाद रहीं. उनके साथ लेघ कास्पेरेक तीन रन बनाकर नाबाद लौटीं.
न्यूजीलैंड के ऊपरी क्रम ने टीम को मैच में बनाए रखा था. कप्तान सोफी डेविने ने 31, रचेल प्रीस्ट ने 17, सुजी बेट्स ने 14, मैडीसन ग्रीन ने 28 रन बना न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा था, लेकिन निचले क्रम में कुछ विकेट लगातार गिर जाने के कारण टीम पर भार आ गया जिसे मार्टिन अपनी ताबड़तोड़ पारी के बाद भी कम नहीं कर सकीं.
आस्ट्रेलिया के लिए मेगन शट और जॉर्जिया वारेहम ने तीन-तीन विकेट लिए. जेस जोनासेन ने एक सफलता हासिल की. वारेहम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले, बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर आस्ट्रेलिया ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. उसके लिए सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में मूनी ने 50 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के लगाए. कप्तान मेग लेनिंग ने 21, एश्ले गार्डनर ने 20, एलिसा पैरी ने 21, रन बनाए. रचेल हायनेस ने नाबाद 19 रनों का योगदान दे टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया.
सेमीफाइनल की लाइनअप हुई तय
ऑस्ट्रेलिया के सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइन अप तय हो गई है. ऑस्ट्रेलिया से पहले इंडिया ने ग्रुप A में से सेमीफाइनल में जगह बनाई. ग्रुप B से पहले ही इंग्लैंड अपने चार में से तीन मुकाबले जीतकर और साउथ अफ्रीका अपने तीन में से तीन मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. हालांकि सेमीफाइनल में किस टीम की टक्कर किससे होगी यह लीग राउंड के आखिरी मुकाबले के बाद ही फाइनल हो पाएगा.