Women T-20 WC: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अब 8 मार्च को महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रिलया की टक्कर इंडिया से होगी. ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने रन की चुनौती रखी थी. बारिश प्रभावित मैच में दक्षिण अफ्रीका टीम को डकवर्थ लुईस नियम के चलते 5 रन से हार का सामना करना पड़ा.
सिडनी में बारिश की वजह से दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला देरी से शुरू हुआ था. हालांकि मैच की शुरुआत में बारिश की वजह से ओवर्स में कटौती नहीं हुई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर्स में 5 विकेट गंवाकर 133 रन बनाए थे. लेकिन पहली पारी समाप्त होने के बाद बारिश की वजह से ओवर्स में कटौती करनी पड़ी.
डकवर्थ लुईस नियम के जरिए दक्षिण अफ्रीका को 13 ओवर में जीत के लिए 98 रन का लक्ष्य मिला. जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 13 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 92 रन ही बना पाई और उसे 5 रन से हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका के लिए लौरा वोलवार्ट की नाबाद 41 रन की पारी काम नहीं आई. आस्ट्रेलिया की तरफ से मेगान शट ने 17 रन देकर दो विकेट लिये.
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 134 रन बनाये. उसकी तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 49 रन बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिये नाडिने डि क्लर्क ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये.
इंडिया पहले ही फाइनल में
इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाना वाला सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. चूंकि इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया था, इसलिए इंडियन टीम ग्रुप स्टेज में ज्यादा प्वाइंट होने के चलते फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही. इंडिया ने अपने ग्रुप स्टेज के चार में से चार मैचों में जीत दर्ज की थी. वहीं इंग्लैंड को लीग राउंड में दक्षिण अफ्रीका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
Women T-20 WC: शेफाली वर्मा, पूनम यादव और शिखा पांडे के दम पर फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया
IND vs ENG सेमीफाइनल: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची