महिला क्रिकेट का महामुकाबला: 8 मार्च को खिताब के लिए भिड़ेंगे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया
IND Women Vs AUS Women: मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में जगह बनाई है. इंडियन टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी थी.
![महिला क्रिकेट का महामुकाबला: 8 मार्च को खिताब के लिए भिड़ेंगे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया ICC Women t-20 world cup, India women vs Australia women final 8 march महिला क्रिकेट का महामुकाबला: 8 मार्च को खिताब के लिए भिड़ेंगे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/05230924/ind-vs-aus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Women Vs AUS Women: आईसीसी महिला ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप के फाइनल मुकाबले में 8 मार्च को इंडिया की टक्कर मौजूदा चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगी. ऑस्ट्रलिया ने दक्षिण अफ्रीका को सिडनी में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में डकवर्थ लुईस के जरिए पांच रन से मात दी है. वहीं इंडिया और इंग्लैंड का सेमीफाइनल मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था और इंडियन टीम ग्रुप लीग में ज्यादा प्वाइंट्स के आधार पर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही.
बारिश से प्रभावित रहे दोनों मैच
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे महिला विश्व कप में दोनों सेमीफाइनल मुकाबले गुरुवार को सिडनी में होने तय थे. सुबह से लगातार बारिश के कारण इंडिया और इंग्लैंड का मैच बिना टॉस के ही रद्द हो गया. चूंकि सेमीफाइनल मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया था, इसलिए इंडियन टीम ग्रुप स्टेज में ज्यादा प्वाइंट्स के आधार पर पहुंच गई.
ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत
बारिश के कारण दूसरा सेमीफाइनल भी प्रभावित रहा. आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 134 रन बनाये. उसकी तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने नाबाद 49 रन बनाये जबकि दक्षिण अफ्रीका के लिये नाडिने डि क्लर्क ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये.
आस्ट्रेलियाई पारी समाप्त होने के बाद बारिश आ गयी. इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो दक्षिण अफ्रीका को 13 ओवर में 98 रन बनाने का लक्ष्य मिला लेकिन लौरा वोलवार्ट की नाबाद 41 रन की पारी के बावजूद उसकी टीम पांच विकेट पर 92 रन ही बना सकी. आस्ट्रेलिया की तरफ से मेगान शट ने 17 रन देकर दो विकेट लिये.
लीग राउंड में भारत ने दी मात
भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें विश्व कप के ग्रुप ए में थीं. भारत ने लीग राउंड में ऑस्ट्रेलिया 17 रन से हराया था. हालांकि इस मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी करने में कामयाब रही और उसने अपने बाकी तीनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. वहीं इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को हराकर ग्रुप ए में आठ अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया था.
टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप में उसके युवा खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिखाया है. ओपनर शेफाली वर्मा 161 रन से साथ वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली चौथे नंबर की खिलाड़ी हैं और फाइनल में उनके पास पहले नंबर पर पहुंचने का मौका भी है. वहीं पूनम यादव चार मैचों में 9 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनी हुई हैं.
Women T-20 WC: फाइनल में इंडिया को टक्कर देगा ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका को 5 रन (DL) से हराया
Women T-20 WC: शेफाली वर्मा, पूनम यादव और शिखा पांडे के दम पर फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया
IND vs ENG सेमीफाइनल: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)